herzindagi
shardiya navratri sabudana recipes

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर ऐसे बनाएं साबूदाने से ये 3 आसान डिश

Shardiya Navratri 2022: नवरात्रि पर साबूदाने से 3 अलग-अलग डिश बनाकर आनंद लिया जा सकता है। जानिए रेसिपी।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-09-14, 15:50 IST

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है। इस दौरान लोग सिर्फ फलाहार भोजन ही खाते हैं। ऐसे में हमारे पास खाने के बहुत कम ऑप्शन बचते हैं। हालांकि कम विकल्प के साथ भी आप बहुत सारी स्वादिष्ट डिश बना सकते हैं। आज हम आपको साबूदाने से बनने वाली 3 अलग डिश की रेसिपी बताने वाले हैं।

साबूदाने की चाट

अलग-अलग तरीके से बनी डिश खाना हम सभी को अच्छा लगता है। ऐसे में आप साबूदाने को चाट बनाकर भी खा सकते हैं। साबूदाने की चाट की बनाने के लिए आपको चाहिए -

  • 1 कप साबूदाना
  • 1 उबला हुआ आलू
  • 2 हरी मिर्च
  • घी या तेल
  • सेंधा नमक
  • दही
  • खीरा
  • टमाटर
  • लाल मिर्च

ऐसे बनाएं

  • सबसे पहले 1 से 2 चम्मच तेल या घी गर्म करें और उसमें साबूदाना डाल दें। साबूदाने को तब तक पकाएं जब तक वह कुरकुरा ना हो जाए। इसके बाद साबूदाने को प्लेट में निकाल लें और कढ़ाई में दोबारा तेल गर्म करें। इसमें आलू के छोटे-छोटे टुकड़े डालें और कुरकुरा साबूदाना भी। अब कढ़ाई में नमक और मिर्च डालें और कुछ मिनटों के लिए पकाएं।
  • आलू और साबूदाना जब एक साथ चिपक जाए, समझ लें की चाट तैयार है। एक प्लेट में चाट को निकालें और ऊपर से दही, खीरा और टमाटर काटकर डालें। आप चाहें तो थोड़ा नमक और मिर्च भी डाल सकते हैं। आपकी चाट तैयार है।

इसे भी पढ़ेंःNavratri 2022: महिलाएं फलों से बना सकती हैं ये 3 तरह की स्वादिष्ट खीर, जानें रेसिपीज

साबूदाना और आलू की खिचड़ी

sabudana chaat

बहुत से लोग सिर्फ साबूदाने की खिचड़ी बना देते हैं जिसको बनाने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में अच्छा यही है कि आप साबूदाने की खिचड़ी में आलू भी डालें। साबूदाना और आलू की खिचड़ी बनाने के लिए आपको चाहिए -

  • 1 कप साबूदाना
  • मूंगफली दाना
  • 1 उबला हुआ आलू
  • 1 टमाटर
  • 2 हरी मिर्च
  • 1 चम्मच जीरा
  • घी या तेल
  • सेंधा नमक
  • मिर्च

ऐसे बनाएं

  • इस डिश को बनाने से पहले साबूदाने को भिगो लें। फिर कढ़ाई में तेल या घी गर्म करें और उसमें जीरा डालें। इसके बाद टमाटर को कढ़ाई में डालकर पकाएं। टमाटर के पक जाने के बाद कढ़ाई में भिगोया हुआ साबूदाना, उबले और कटे हुए आलू और मूंगफली डाल दें।
  • इसके बाद सदा अनुसार नमक और मिर्च भी डाल दें। कम से कम 10 मिनट के लिए कुक करें। आपकी खिचड़ी तैयार हो जाएगी। इसे दही के साथ सर्व करें।

इसे भी पढ़ेंःनवरात्रि में ट्राई करें ये 3 रेसिपी, खाने में इतनी टेस्टी की नहीं आएगी प्याज-लहसुन की याद

साबूदाने का कटलेट

sabudana cutlet

आप बहुत तरीके के कटलेट खाए होंगे। नवरात्रि के दौरान आप साबूदाने से भी कटलेट बना सकते हैं। साबूदाने का कटलेट बनाने के लिए आपको चाहिए -

  • आधा कप साबूदाना
  • 1 कप कूटू का आटा
  • 1 टमाटर
  • 1 खिरा
  • हरी मिर्च
  • तेल

ऐसे बनाएं

  • साबूदाने का कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले साबूदाने को भिगो दें। इसके बाद साबूदाने में कूटू का आटा मिलाएं और पानी की मदद से बॉल की शेप दें। ऐसा करते वक्त थोड़ा-थोड़ा पानी डालें क्योंकि ज्यादा पानी हो जाने पर शेप देने में परेशानी हो सकती है। इसके बाद तवे पर तेल गर्म करें और चारों तरफ से कटलेट को पकाएं।
  • इसके बाद दही में नमक और मिर्च डालकर उसे चटनी की तरह इस्तेमाल करते हुए कटलेट के साथ खाएं। इसके अलावा आप कटलेट पर दही, नमक, मिर्च, कटा हुआ टमाटर और गिरा डालकर भी खाया जा सकता है।

तो ये थी साबूदाने का यूज करके बनाई जाने वाली 3 अलग-अलग रेसिपी। उम्मीद है आने वाली नवरात्रि में आप इन डिश को जरूर बनाएंगी।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Shutterstock, Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।