पूरे साल के इंतजार के बाद एक बार फिर से शारदिय नवरात्रि का पर्व आ गया है। नवरात्रि पर 9 दिन देवी दुर्गा के व्रत रखने की प्रथा काफी पुरानी है। जो लोग देवी जी के 9 दिन के फास्ट रखते हैं, उनके आगे खाना एक बड़ी चुनौती बन जाता है।
खासतौर पर फलाहार में गिनी चुनी रेसिपीज से उनका मन ऊब जाता है। जाहिर है, रोज फल या मीठा खा कर ही पूरा दिन नहीं बिताया जा सकता है। कुछ लोग तो नवरात्रि के उपवास में व्रत वाले नमक का सेवन भी करते हैं। ऐसे में आप फलाहार का ध्यान रखते हुए कई तरह की रेसिपीज घर में ही तैयार कर सकती हैं।
आज हम आपको समा के चावल का ढोकला बनाने की आसान रेसिपी बताएंगे।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर बनाएं समा के चावल का ढोकला।
सबसे पहले आप दही और पानी के घोल में समा के चावल को 6-8 घंटे के लिए भिगो कर रख दें। आप इसे रातभर के लिए भी भिगो कर रख सकती हैं।
जब चावल फूल जाएं तो मिक्सी में मिश्रण को पीस लें। इसमें नमक और बेकिंग सोडा मिलाएं। बेकिंग सोडा को घोल में अच्छी तरह से मिलाना चाहिए।
अब एक गहरा बर्तन लें और उसमें चारों तरफ तेल लगा लें।
अब इस बर्तन में ढोकले के घोल को डालें। यदि आप कुक में बना रही हैं तो उसमें थोड़ा सा पानी भर लें। अगर माइक्रोवेव में बना रही हैं तो माइक्रोवेव सेफ बर्तन में घोल डालें।
कुकर में 15-20 मिनट के लिए और माइक्रोवेव में उचित टाइमर सेट करके ढोकले का पका लें।
इसके बाद एक कढ़ाई लें। इसे धीमी आंच करके गैस पर चढ़ाएं। इसके बाद कढ़ाई में तेल डालें।
तेल के गरम होने पर हरी मिर्च, लाल मिर्च और करी पत्ता डालें। अगर आपको राई दाना पसंद है तो वह भी डाल सकती हैं।
इस तड़के ढोकले पर डालें और इसे बारीक कटी हरी धनिया पत्ती से गार्निश करें। इसके बाद ढोकले को मनचाहे शेप में काट कर सर्व करें।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो इस लाइक और शेयर जरूर करें। इसी तरह से और भी आसान व्रत वाली रेसिपी जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।