सोमवार हो या कोई और व्रत का दिन, जब शाम ढलने लगती है और भूख सताने लगती है, तब कुछ ऐसा खाने का मन करता है जो स्वादिष्ट भी हो और पेट भी भरे। ऐसे में साबूदाना और ड्राई फ्रूट से बने लड्डू एक बेहतरीन विकल्प हैं। ये लड्डू न केवल एनर्जी देते हैं, बल्कि इन्हें पहले से बनाकर रखने से आपको व्रत के दौरान सुविधा भी होगी। इतना ही नहीं,उपवास के दौरान आपको बार-बार कुछ बनाने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी। व्रत के नियमों का पालन करते हुए भी आप स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार का आनंद ले सकती हैं।
इसे बनाना न केवल आसान है, बल्कि इसमें उपयोग की जाने वाली सामग्री भी व्रत-उपवास के बिल्कुल सही है। आप इन्हें आसानी से अपने घर पर तैयार कर सकती हैं और जब भी भूख लगे, एक या दो लड्डू का सेवन कर सकती हैं। इन्हें एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करके कुछ दिनों तक रखा जा सकता है, जिससे आपकी 15-20 दिनों की भूख का इलाज हो जाएगा। आइए इस लेख में जानें इसे बनाने का तरीका क्या है-
इसे भी पढ़ें: टूट जाते हैं खजूर के लड्डू? तो परफेक्ट बनाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
इसे भी पढ़ें: परफेक्ट बेसन के लड्डू बनाने के आसान टिप्स आएंगे आपके काम
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
चलिए व्रत के लिए स्पेशल लड्डू बनाना सीख लीजिए।
साबूदाना को ड्राई रोस्ट करके अलग रख दें। पूरी तरह से ठंडा हने दें। उसी पैन में घी गरम करके ड्राई फ्रूट्स भूनें।
साबूदाना सहित अन्य सारी सामग्री को ब्लेंडर में डालकर पीस लें।
बचा हुआ घी और दूध डालकर मिलाएं। हाथों में घी लगाकर लड्डू को आकार दें और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।