herzindagi
easy chawal atta breakfast recipe

चावल आटे से बना सकते हैं ये 3 इंस्टेंट डिश, जल्दबाजी में झटपट बनाकर ले स्वाद का मजा

चावल आटा की मदद से आप कई सारी लाजवाब डिश बना सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको 3 इंस्टेंट और टेस्टी ब्रेकफास्ट की रेसिपी शेयर करेंगे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-23, 07:30 IST

सुबह के वक्त उठने में लेट हो जाएं, तो जल्दी नाश्ता बनाना आसान नहीं है। ऐसे में आज हम आपके साथ 3 झटपट बनने वाली टेस्टी ब्रेकफास्ट डिश की रेसिपी बता रहे हैं। इन तीनों ही नाश्ता को आप बहुत कम वक्त में बनाकर खा सकते हैं और ऑफिस भी ले जा सकते हैं। 

चावल आटे का चीला

चावल आटे से आप चीला बना सकते हैं, इसके लिए बताए गए रेसिपी को फॉलो करें।

सामग्री

  • चावल आटा एक कटोरी
  • गर्म पानी एक से डेढ़ कटोरी
  • एक चम्मच लहसुन, धनिया और मिर्च पिसी हुई
  • स्वादानुसार नमक

कैसे बनाएं चीला

rice flour instant dish recipe for breakfast

  • चावल आटे का चीला बनाने के लिए चावल आटे में नमक, हरी मिर्च और धनिया की चटनीऔर गुनगुना पानी डालें।
  • सभी को पतला घोल बना लें और मिक्स करके एक तरफ रखें।
  • एक नॉन स्टिक पैन या तवा में तेल लगाकर गर्म करें।
  • चीला के घोल को तवा में डालें और चारो ओर फैलाकर ढक दें।
  • थोड़ी देर बार चीला के ऊपर और साइड-साइड में तेल डालकर निकाल लें और दूसरी ओर पलटकर सेंक लें।
  • दोनों तरफ सेकने के बाद चटनी के साथ खाने के लिए सर्व करें।

चावल आटे का उकड़

चावल आटे का उकड़ बनाना बहुत आसान है, इसे आप सिर्फ पांच मिनट में बनाकर इसका स्वाद चख सकते हैं।

सामग्री

  • आधा कटोरी चावल आटा
  • 2 चम्मच तेल
  • जीरा, सरसों, हींग
  • अदरक और लहसुन
  • हरी मिर्च और हरा धनिया
  • एक कटोरी पानी

कैसे बनाएं उकड़

chawal aate ka fara

  • उकड़ बनाने के लिए आप एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें और उसमें जीरा, हींग, सरसों, लहसुन और अदरक डालकर चटका लें।
  • अब पानी, हल्दी और नमक डालकर उबाल आने तक पकाएं।
  • पानी में उबाल आ जाए तो चावल आटाडालकर अच्छे से मिक्स करते हुए लंप्स फ्री होने तक पकाएं।
  • जब चावल आटा पैन से अलग होने लगे तो आंच बंद करें और पेन का ढक्कन बंद कर भाप निकलने तक बंद करके रखें।
  • भाप में जब उकड़ अच्छे से पक जाए तो प्लेट में निकालकर सर्व करें और स्वाद का मजा लें।

इसे भी पढ़ें: इस रेसिपी से मिनटों में बनाएं आमरस, खाते ही हो जाएंगे स्वाद के दीवाने 

चावल आटे का फरा

चावल आटा का नॉर्मल फरा तो सभी ने खाया होगा आज हम आपको चावल आटे का आलू वाला फरा बनाना बताएंगे।

सामग्री

  • एक कटोरी चावल आटा
  • एक कटोरी गर्म पानी
  • दो उबले हुए आलू
  • एक चम्मच तेल
  • नमक, मिर्च, धनिया
  • लहसुन और प्याज 
  • आधा टमाटर बारीक कटा हुआ
  • जीरा और गर्म मसाला

कैसे बनाएं चावल आटे का फरा?

chawal aate ka chila

  • चावल आटे का फरा बनाने के लिए सबसे पहले चावल आटे को गर्म पानी की मदद से गूंथ लें।
  • अब एक पैन में तेल डालें और जीरा, सरसों, लहसुन प्याज, करी पत्ता और हरी मिर्च डालकर चटकाएं।
  • अब टमाटर डालकर उसे भून लें और आलू को मैश कर मिक्स करें।
  • आलू के बाद हल्दी, नमक और गरम मसाला पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • आलू का मसाला तैयार होने के बाद चावल आटा से लोई बनाकर बेल लें।
  • अब बेले हुए पूड़ी में आलू का मसाला डालकर उसे पैक करें।
  • इडली मेकर या किसी बर्तन में सभी फरा को रखकर भाप में पकाएं।
  • 15 मिनट स्टीम करने के बाद चटनी के साथ खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: संस्कृत में गोलगप्पे का नाम सुन चकरा जाएगा दिमाग

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।