शरीर को ठंडा रखने के लिए इस बार घर पर बनाएं स्वीट लाइम सरप्राइज ड्रिंक

गर्मियों में ड्रिंक पीकर रिफ्रेशिंग फील होता है। इसलिए आपको टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी ड्रिंक्स भी पीनी चाहिए। इसलिए आप ये रेसिपी ट्राई कर सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-04-23, 11:07 IST
sweet lime surprise recipe in hindi

गर्मियों में ड्रिंक न केवल हमारे शरीर को हाइड्रेट रखती है। बल्कि ड्रिंक पीकर तरोताजा भी महसूस होता है। खासतौर पर नींबू से बनी ड्रिंक्स शरीर के लिए फायदमेंद मानी जाती है। लेकिन अगर आप ड्रिंक के नाम पर केवल नींबू पानी ही पीती हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्वीट लाइम सरप्राइज की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। यह रेसिपी हमारे साथ शेफ कविराज खियालानी ने शेयर की है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है?

बनाने का तरीका

  • सबसे पहलेस्वीट लाइम जूस, वाटरमेलन जूस,ऑरेंज जूस,ग्रेपफ्रूट जूस,नींबू का रस, क्रश्ड आइस को एक जगह पर रख लें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि सभी ड्रिंक्स ठंडी होनी चाहिए। तभी ड्रिंक पीने में स्वादिष्ट लगेगी।
  • अब एक ड्रिंक ग्लास को अच्छे से धो लें। इसके बाद उसमें थोड़ी सी बर्फ डालें।
  • जब बर्फ पिघल जाए तब दोबारा इसमें क्रश्ड आइस डालें।
  • अब सबसे पहले ग्लास में स्वीट लाइम जूस, वाटरमेलन जूस,ऑरेंज जूस, ग्रेपफ्रूट जूस और जिंजर जूलिएन डालें।
  • अगर आपके पास ग्रेपफ्रूट जूस नहीं है तो कोई बात नहीं।
  • अब ग्लास में शहद और फिर चुटकी भर सी सॉल्ट डालें।
  • आखिर में इस ड्रिंक कोकटी हुई हरी मिर्च, पुदीना के पत्ते,चेरी स्टिक, अनानास और असॉर्टेड नट्स से गार्निश करें। (गर्मियों के लिए हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक रेसिपीज)
  • लीजिए तैयार है आपकी रिफ्रेशिंग स्वीट लाइम सरप्राइज ड्रिंक।
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

स्वीट लाइम सरप्राइज रेसिपी Recipe Card

नींबू से केवल नींबू पानी न बनाकर इसे एक नया ट्विट्स दें। इस बार बनाएं स्वीट लाइम सरप्राइज।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :20 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 10 min
  • Servings : 1
  • Cooking Level : Low
  • Course: Others
  • Calories: 200
  • Cuisine: Indian
  • Author: Hema Pant

सामग्री

  • स्वीट लाइम जूस - 150 मिली
  • वाटरमेलन जूस- 150 मिली
  • ऑरेंज जूस- 100 मिली
  • ग्रेपफ्रूट जूस- 100 मिली (अगर उपलब्ध हो)
  • नींबू का रस- 15 मिली
  • क्रश्ड आइस - आवश्यकता अनुसार
  • चुटकी भर सी सॉल्ट
  • जिंजर जूलिएन/ जूस- 1 छोटा चम्मच
  • शहद- 1 चम्मच कटी हुई हरी मिर्च-1
  • गार्निशिंग के लिए- पुदीना/चेरी/ चेरी स्टिक और अनानास/असॉर्टेड नट्स कारमेलाइज्ड और पाउडर

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले सभी सामग्री को इकट्ठा कर लें।

  • Step 2 :

    अब एक ग्लास में थोड़ी सी बर्फ डाल लें।

  • Step 3 :

    जब बर्फ पिघल जाए, इसके बाद दोबारा ग्लास में क्रश्ड आइस डालें।

  • Step 4 :

    अब ग्लास में एक-एक करके सारी ड्रिंक्स डालें।

  • Step 5 :

    फिर इसमें जिंजर जूलिएन, शहद और सी सॉल्ट डालें।

  • Step 6 :

    अब ड्रिंक को पुदीना के पत्ते, चेरी, अनानास, कटी हुई हरी मिर्च और असॉर्टेड नट्स से गार्निश करें।

  • Step 7 :

    लीजिए तैयार है आपकी स्वीट लाइम सरप्राइज ड्रिंक। ड्रिंक में स्ट्रॉ डालकर इसे सर्व करें।