गर्मियों में ड्रिंक न केवल हमारे शरीर को हाइड्रेट रखती है। बल्कि ड्रिंक पीकर तरोताजा भी महसूस होता है। खासतौर पर नींबू से बनी ड्रिंक्स शरीर के लिए फायदमेंद मानी जाती है। लेकिन अगर आप ड्रिंक के नाम पर केवल नींबू पानी ही पीती हैं तो आपको कुछ नया ट्राई करना चाहिए। आज इस आर्टिकल में हम आपको स्वीट लाइम सरप्राइज की रेसिपी बनाना सिखाएंगे। यह रेसिपी हमारे साथ शेफ कविराज खियालानी ने शेयर की है। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका क्या है?
बनाने का तरीका
- सबसे पहलेस्वीट लाइम जूस, वाटरमेलन जूस,ऑरेंज जूस,ग्रेपफ्रूट जूस,नींबू का रस, क्रश्ड आइस को एक जगह पर रख लें।
- इस बात का ध्यान रखें कि सभी ड्रिंक्स ठंडी होनी चाहिए। तभी ड्रिंक पीने में स्वादिष्ट लगेगी।
- अब एक ड्रिंक ग्लास को अच्छे से धो लें। इसके बाद उसमें थोड़ी सी बर्फ डालें।
- जब बर्फ पिघल जाए तब दोबारा इसमें क्रश्ड आइस डालें।
- अब सबसे पहले ग्लास में स्वीट लाइम जूस, वाटरमेलन जूस,ऑरेंज जूस, ग्रेपफ्रूट जूस और जिंजर जूलिएन डालें।
- अगर आपके पास ग्रेपफ्रूट जूस नहीं है तो कोई बात नहीं।
- अब ग्लास में शहद और फिर चुटकी भर सी सॉल्ट डालें।
- आखिर में इस ड्रिंक कोकटी हुई हरी मिर्च, पुदीना के पत्ते,चेरी स्टिक, अनानास और असॉर्टेड नट्स से गार्निश करें। (गर्मियों के लिए हेल्दी और टेस्टी ड्रिंक रेसिपीज)
- लीजिए तैयार है आपकी रिफ्रेशिंग स्वीट लाइम सरप्राइज ड्रिंक।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों