झटपट तैयार करें मसाला जीरा ड्रिंक की ये आसान रेसिपी

गर्मियों में ड्रिंक एक ऐसी चीज है जो शरीर को हाइड्रेट के साथ-साथ तरोताजा रखती है। इसलिए आपको जलजीरा से बनी ड्रिंक ट्राई करनी चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-05-24, 11:36 IST
jeera masala recipe in hindi

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और ड्रिंक पीने के सलाह दी जाती है। बाजार में आपको तरह-तरह के पैक्ड ड्रिंक्स मिल जाएंगी, लेकिन वह सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। इनमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जिससे मोटापा बढ़ सकता है। ऐसे में आपको घर पर ही ड्रिंक्स बनानी चाहिए।

आपने जल जीरा का स्वाद तो जरूर चखा होगा? वहीं इससे बनने वाली ड्रिंक भी टेस्टी होती है। अगर आप आम पन्ना और सिंपल जल जीरा ड्रिंक पीकर बोर हो गई हैं तो आपको जीरा मसाला ड्रिंक ट्राई करनी चाहिए। इस रेसिपी को बनाना बेहद आसान है और यह कम समय में भी बन जाती है। क्या आप जानना चाहती हैं इसकी रेसिपी तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।

विधि

  • जीरा मसाला ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच का गिलास लें।
  • अब ग्लास के रिम पर चाट मसाला लगा लें।
  • अब इसमें 4-5 चम्मच जीरा पाउडर,3 गिलास पानी,1 नींबू का रस,4 चम्मच चीनी,1/2 छोटा चम्मच नमक,1-2 चम्मच जल जीरा मसाला डालें।
  • अब चम्मच से ड्रिंक को अच्छे से मिला लें।
  • इसमें ऊपर से आईस क्यूब्स डालें। साथ ही गिलास के एक कोने पर लाइम वेज लगाएं। (आम की ये 2 टेस्टी रेसिपीज)
  • लीजिए तैयार है आपकी जीरा मसाला ड्रिंक।
Image Credit: Shutterstock
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

जीरा मसाला ड्रिंक Recipe Card

केवल 5-7 मिनट में झटपट तैयार करें रिफ्रेशिंग जीरा मसाला ड्रिंक।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :10 min
  • Preparation Time : 5 min
  • Cooking Time : 5 min
  • Servings : 1
  • Cooking Level : Low
  • Course: Others
  • Calories: 100
  • Cuisine: Indian
  • Author: Hema Pant

सामग्री

  • 4-5 चम्मच जीरा पाउडर
  • 3 गिलास पानी
  • 1 नींबू
  • 4 चम्मच चीनी
  • 1/2 छोटा चम्मच नमक
  • 1-2 चम्मच जल जीरा मसाला
  • चाट मसाला

विधि

  • Step 1 :

    सबसे पहले एक गिलास लें और उसे अच्छे से धोकर सुखा लें।

  • Step 2 :

    अब गिलास के रिम को चाट मसाला से कवर कर लें।

  • Step 3 :

    फिर गिलास में 4-5 चम्मच जीरा पाउडर,3 गिलास पानी,1 नींबू का रस,4 चम्मच चीनी,1/2 छोटा चम्मच नमक,1-2 चम्मच जल जीरा मसाला डालें।

  • Step 4 :

    सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।

  • Step 5 :

    ऊपर से आईस क्यूब्स डालें।

  • Step 6 :

    लीजिए तैयार है आपकी जीरा मसाला ड्रिंक।