गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और ड्रिंक पीने के सलाह दी जाती है। बाजार में आपको तरह-तरह के पैक्ड ड्रिंक्स मिल जाएंगी, लेकिन वह सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। इनमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जिससे मोटापा बढ़ सकता है। ऐसे में आपको घर पर ही ड्रिंक्स बनानी चाहिए।
आपने जल जीरा का स्वाद तो जरूर चखा होगा? वहीं इससे बनने वाली ड्रिंक भी टेस्टी होती है। अगर आप आम पन्ना और सिंपल जल जीरा ड्रिंक पीकर बोर हो गई हैं तो आपको जीरा मसाला ड्रिंक ट्राई करनी चाहिए। इस रेसिपी को बनाना बेहद आसान है और यह कम समय में भी बन जाती है। क्या आप जानना चाहती हैं इसकी रेसिपी तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ें: चटपटे जलजीरा की ये 2 रेसिपीज घर पर मिनटों में बनाएं, गर्मियों में मिलेगी ठंडक
Image Credit: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
केवल 5-7 मिनट में झटपट तैयार करें रिफ्रेशिंग जीरा मसाला ड्रिंक।
सबसे पहले एक गिलास लें और उसे अच्छे से धोकर सुखा लें।
अब गिलास के रिम को चाट मसाला से कवर कर लें।
फिर गिलास में 4-5 चम्मच जीरा पाउडर,3 गिलास पानी,1 नींबू का रस,4 चम्मच चीनी,1/2 छोटा चम्मच नमक,1-2 चम्मच जल जीरा मसाला डालें।
सभी चीजों को अच्छे से मिला लें।
ऊपर से आईस क्यूब्स डालें।
लीजिए तैयार है आपकी जीरा मसाला ड्रिंक।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।