गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए पानी और ड्रिंक पीने के सलाह दी जाती है। बाजार में आपको तरह-तरह के पैक्ड ड्रिंक्स मिल जाएंगी, लेकिन वह सेहत के लिए नुकसानदायक होते हैं। इनमें शुगर की मात्रा ज्यादा होती है जिससे मोटापा बढ़ सकता है। ऐसे में आपको घर पर ही ड्रिंक्स बनानी चाहिए।
आपने जल जीरा का स्वाद तो जरूर चखा होगा? वहीं इससे बनने वाली ड्रिंक भी टेस्टी होती है। अगर आप आम पन्ना और सिंपल जल जीरा ड्रिंक पीकर बोर हो गई हैं तो आपको जीरा मसाला ड्रिंक ट्राई करनी चाहिए। इस रेसिपी को बनाना बेहद आसान है और यह कम समय में भी बन जाती है। क्या आप जानना चाहती हैं इसकी रेसिपी तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
विधि
- जीरा मसाला ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक कांच का गिलास लें।
- अब ग्लास के रिम पर चाट मसाला लगा लें।
- अब इसमें 4-5 चम्मच जीरा पाउडर,3 गिलास पानी,1 नींबू का रस,4 चम्मच चीनी,1/2 छोटा चम्मच नमक,1-2 चम्मच जल जीरा मसाला डालें।
- अब चम्मच से ड्रिंक को अच्छे से मिला लें।
- इसमें ऊपर से आईस क्यूब्स डालें। साथ ही गिलास के एक कोने पर लाइम वेज लगाएं। (आम की ये 2 टेस्टी रेसिपीज)
- लीजिए तैयार है आपकी जीरा मसाला ड्रिंक।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों