राजमा एक ऐसी फली है जो भारत में बहुत ज्यादा पसंद की जाती है। राजमा चावल के तो लोग दीवाने हैं। इसे अंग्रेजी में किडनी बीन्स कहते हैं। कई लोगों के लिए राजमा चावल एक कंफर्ट फूड है और शायद यही वजह है कि आपको हर राज्य के रेस्तरां और ढाबे में मिलेगा। खासकर पंजाब, दिल्ली और उत्तर भारत के लोग राजमा चावल बड़े ही शौक से खाते हैं।
यह आम-सी डिश अब दुनिया के टॉप फूड चार्ट में एक खास जगह बना चुकी है। हर जगह आपको कहीं न कहीं राजमा चावल खाने वाले लोग मिल जाएंगे, लेकिन जब बच्चों की बात आती है तो थोड़ा कंप्रोमाइज करना पड़ता है। बच्चों को कितना भी स्वादिष्ट राजमा बनाकर खिला दो, लेकिन उन्हें पसंद ही नहीं आएगा। हालांकि, राजमा हेल्थ के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए हमें बच्चों को खिलाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
आप राजमा या राजमा चावल से काठी रोल बनाकर तैयार कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूर नहीं होगी, बस हमारी बताई गई रेसिपी को फॉलो करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें- पलाश के फूलों से इस तरह बनाएं सब्जी, उंगलियां चाटने पर मजबूर होंगे लोग
इसे जरूर पढ़ें- किसी में मॉजरेला तो कहीं पड़ती है पार्मेसन की जरूरत, जानें अलग-अलग चीज़ की खासियत
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन ट्रिक्स से तैयार करें राजमा काठी रोल।
राजमा काठी रोल बनाने के लिए ऊपर बताई गई सामग्रियों को तैयार कर लें।
इसमें कटा हुआ प्याज, टमाटर और लहसुन-अदरक का पेस्ट डालें।
अगर आप चाहें तो इस मिश्रण में कुछ बूंदे नींबू की भी डाल सकते हैं।
अब मेयोनीज व चिली सॉस को एक छोटी कटोरी में डालकर मिक्स कर लें।
इस क्रीम को रोटियों पर लगाएं और अच्छी तरह से फैला लें।
अब बीच-बीच में राजमा की स्टफिंग को रोटियों पर रखें।
उस पर कटी हुई शिमला मिर्च डालकर रोटी को रोल करें।
आप उसे बटर पेपर या एल्युमिनियम फॉइल पेपर से रोल करें
बस आपका राजमा काठी रोल बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।