आप घर में 20 मिनट में राजमा से कबाब तैयार कर सकती हैं और इन कबाब से अपने मेहमानों को खुश कर सकती हैं। वीकेंड पर भी आप अपनी फैमली के लिए राजमा कबाब की रेसिपी ट्राई कर सकती हैं।
सबसे पहले आप लाल और सफेद राजमा को अच्छे से साफ पानी में धोकर 8 घंटे के लिए भीगो दें। अब आप कुकर में भीगे हुए राजमा डाल कर इसमें 2 कप पानी और थोड़ा सा नमक डाल कर मिक्स कर लीजिए। कुकर को बंद कीजिए और एक सीटी आने तक इसे पका लीजिए।
इसे जरूर पढ़ें: क्या आपने घर पर बनाया है स्पाइसी मेक्सिकन राजमा सलाद
5 मिनट बाद कुकर खोल कर राजमा को छलनी में छान कर निकाल लीजिए। अब आप उबले छीले हुए आलू को कद्दूकस कर लीजिए। राजमा के ठंडे हो जाने के बाद इन्हें मिक्सर जार में डालकर हल्का सा पीस लीजिए। पीसे हुए राजमा को कद्दूकस किए हुए आलू के साथ मिक्स कर लीजिए। अब आप इसमें धनिया, नमक, अदरक और हरी मिर्च डालकर मिक्स कर लीजिए।
अब आप राजमा कबाब बनाने के लिए थोड़ा सा मिश्रण निकालिए और इसे हाथ से दबा-दबाकर गोल कर लीजिए। फिर इसे चपटा करके कबाब का आकार दें। सारे कबाब इसी तरह से बनाकर तैयार कर लीजिए। अब आप कबाब सेकने के लिए पैन में तेल डाल कर गर्म कर लें। जब कबाब नीचे से गोल्डन ब्राउन हो जाएं तो इन्हें पलट कर दूसरी ओर से भी गोल्डन ब्राउन होने तक सेक लीजिए। अब इन कबाब को हरी चटनी के साथ सर्व करें।
टिप्स
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।