ने की सबसे हेल्थी चीज़ों के बारे में अगर बात की जाए तो सलाद का नाम सबसे पहले आता है। जब शेफ अमृता रायचंद से हमारी खास मुलाकात हुई थी तो उन्होंने हमें बताया था कि अच्छा खाना वही है जो tasty भी है और healthy भी है। Spicy mexican rajma salad एक ऐसी ही रेसिपी है जो खाने में जितनी स्वादिष्ट है आपकी सेहत के लिए उतनी ही फायदेमंद भी है। राजमा को वैसे भी सुपरफूड कहा जाता है इसलिए इसे किसी भी dish में मिलाकर खाया जाए तो आपको इसके पूरे फायदे मिलते हैं। राजमा को kidney bean भी कहते हैं और जैसा की इसके नाम से ही समझ गई होंगी आप कि ये आपकी Kidney के लिए भी काफी healthy होता है। अगर आपने अभी तक सिर्फ राजमा की सब्जी ही खायी है तो अब आपका स्वाद बदल देते हैं। आपको स्पाइसी मेक्सिकन राजमा सलाद बनाना सीखाते हैं। इसे आप आसानी से अपने घर पर बना सकती हैं। स्पाइसी मॅक्सिकन राजमा सलाद बनाने के लिए आपका कौन से ingredients की जरूरत है और इसे आप घर पर कैसे बना सकती है अभी हम आपको इसके बारे में बता रहें। इसे बनाने की रेसिपी जान ले फिर हम आपको इसके फायदे भी बताएंगें।
अब आप इसे फटाफट मिक्स करें और ऐसे ही serve करें।
Read more: ऐसा कौन सा सलाद मार्केट में मिलता है जो सबसे हेल्दी है?
Tips: स्पाइसी मॅक्सिकन राजमा सलाद बनाना बहुत ही आसान है लेकिन एक बात जरुर ध्यान रखें कि आप जितना फ्रेश खाएंगी ये उतना ही tasty भी होगा और आपके लिए उतना ही healthy भी होगा।
आप चाहें तो इसमें पनीर भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर डाल सकती हैं।
राजमा के साथ आप इसमें चाहें तो सफेद चने भी उबालकर डाल सकती हैं।
Image Courtesy: MyFoodTapestry/Wordpress.com
राजमा को एक रिसर्च में सुपरफूड बताया गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी मानती हैं कि अगर आपने खाने में राजमा और चावल खा लिए तो ये सबसे हेल्दी है और किसी सुपरफूड से कम नहीं है। राजमा के फायदे जानने के बाद आप भी इसे किसी भी तरह से खाने के लिए तैयार हो जाएंगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।