हर प्रदेश के खाने की महक, जायका और बनाने का तरीका अलग होता है। भारत में कुछ प्रांत तो अपने मशहूर व्यजनों के लिए पूरे देशभर में प्रसिद्ध हैं। उनमें से एक है राजस्थानी डिशेज। अगर आपने कभी राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद लिया है फिर तो आप यह बात बखूबी जानती होंगी। राजस्थान के लोग अपने ट्रेडिशनल पहनावे से लेकर जायकेदार डिशेज के लिए पूरे देश में फेमस हैं। यहां हर डिश को बड़े ही रॉयल तरीके से पेश किया जाता है। ऐसे में हर चीज को देखते ही बस मुंह में पानी आ जाता है। राजस्थान की सब्जी, ड्रिंक्स के अलावा यहां की चटनियां हर किसी को पसंद आती हैं।
अगर आप भी राजस्थानी खाने की शौकीन हैं, तो फिर आज हम आपके लिए एक बढिया और यूनिक सी रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको खाने के बाद आपकी राजस्थानी डिशेज की लिस्ट में एक और नाम जुड़ जाएगा। इस चटपटी और तीखी चटनी को यदि आपने एक बार खा लिया तो हर बार आपको इसे खाने का दिल करेगा। जी हां आज हम आपको इस लेख में राजस्थान की स्पेशल कचरी की चटनी बनाने की रेसिपी शेयर करने जा रहे हैं। जिसको आप खाने और किसी भी तरह के स्नैक्स संग एन्जॉय कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: घी में तलकर नहीं….कुकर में ऐसे बनाएं, सॉफ्ट और खस्ता राजस्थानी स्पेशल बाटी
अगर आप इस चटनी को हफ्ते भर स्टोर करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको एक पैन में तेल गर्म करना है। उसमें आप थोड़ा सा जीरा, राई और हींग डालें। सभी चीजें तड़क जाने के बाद आप इसमें तैयार कचरी की चटनी को मिक्स करें। और करीब 10 मिनट तक पकाएं। अब चटनी को ठंडा करने के बाद एक कांच के जार में भरें और फ्रिज में या बाहर रखकर हफ्तेभर तक खाएं।
ये भी पढ़ें: झटपट बनाएं कच्चे आम और लहसुन की चटपटी चटनी, जानें रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।