Turai Chutney Recipe: गरमागरम पराठे हो या सब्जी-रोटी इस के साथ तीखी चटनी मिल जाए तो इसका स्वाद कई गुना बढ़ जाता है। अब ऐसे में मम्मियां फटाफट सिलबट्टे या ग्राइंडर में धनिया-टमाटर और मिर्च डालकर चटनी बना देती है। लेकिन कई बार मन करता है कि कुछ अलग तरह की चटनी बनाकर टेस्ट की जाए। लेकिन समझ ही नहीं आता है। इस स्थिति में घुमा फिराकर हम पुरानी चटनी बनाते हैं। पर बता दें कि आप फ्रिज में रखी तोरई की चटनी बना सकती हैं। जी हां, तोरई की चटनी। वही तोरई जिसे देखते ही अक्सर बच्चे और बड़े मुंह बनाने लगते हैं। लेकिन इसकी चटनी लाजवाब बनती है।
चटनी का स्वाद इतना स्वादिष्ट होता है कि खाने वाले पहचान ही नहीं पाएंगे कि यह तोरई से बनी है। इस चटनी की खास बात यह है कि न तो इसे बनाने में ज्यादा समय लगता है और न ही ज्यादा सामाग्री। चलिए इस लेख में जानिए तीखी स्वादिष्ट तोरई चटनी बनाने की स्टेप बाय स्टेप रेसिपी-
इसे भी पढ़ें-धनिया की चटनी को आप भी इन अलग-अलग तरीकों से बना सकती हैं, जानें रेसिपी
इसे भी पढ़ें- प्रोटीन से भरपूर ये 3 तरह की चटनी खाएंगी तो नहीं पड़ेगी सब्जी की जरूरत, जानें रेसिपी
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
तोरई की चटनी बनाने की विधि
तोरई की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले इसे अच्छे से धुल लें।
अब तोरई को बीच से काटकर उस पर तेल लगाएं।
इसके बाद बीच-बीच छोटे-छोटे छेद कर उसमें छिले हुए लहसुन की कलियां फसाएं।
फिर इसे लो फ्लेम में गैस पर रखकर भून लें।
भूनने के बाद पानी में डालकर तोरई का छिलका निकाल लें।
छिले हुए तोरई को सिलबट्टे पर रखकर लाल-हरा मिर्च, अदरक, हींग और लहसुन डालकर पीस लें।
पीसने के बाद चटनी को प्लेट में निकालकर इसमें स्वादानुसार नमक मिक्स करके चम्मच से चलाएं।
अब आपकी तोरई की स्वादिष्ट चटनी बनकर तैयार है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।