herzindagi
churma laddu rajasthani

रक्षाबंधन के लिए बनाएं स्पेशल राजस्थानी चूरमा लड्डू, जानें रेसिपी  

राजस्थान अपने कला और संस्कृति के लिए देश भर में प्रसिद्ध है। यहां के पारंपरिक भोजन का स्वाद लोगों को खूब पसंद आता है इसलिए आज हम आपके राखी को खास बनाने के लिए चूरमा लड्डू की खास रेसिपी लाए हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-29, 08:00 IST

राखी का त्यौहार आने वाला है ऐसे में तरह-तरह के मिठाई और पकवान बनाए जाएंगे। ऐसे में यदि आप बाजार से मिठाई खरीदने के बजाए घर पर ही कुछ खास और स्वादिष्ट स्वीट बनाना चाह रहे हैं, तो हम आपके लिए राजस्थान की एक पारंपरिक मिठाई की विधि लेकर आए हैं। आप इस मिठाई को राखी के अलावा किसी भी खास अवसर पर बना सकती हैं, तो चलिए जानते हैं चूरमा लड्डू बनाने की सिंपल विधि।

चूरमा के लड्डू बनाने की विधि

churma ladoo recipe with jaggery

  • एक बाउल में दरदरा आट लें और उसमें घी डालकर अच्छे से मिक्स करें, घी और आटा को तब तक मसलें जब तक आटा अच्छी तरह से न चिपके। हाथों में मुट्ठी भर आटा लेकर दबाने से जब आटा अच्छे से चिपक जाए, तो जान लें आटा और घी ठीक से मिक्स हो गए हैं।
  • अब आटा में धीरे-धीरे गुनगुना पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें। सख्त आटा गूंथना मुश्किल होता है इसलिए आटा को दो भागों में बांटकर गूंथ लें।
  • आटा गूंदने के बाद इसे गीले कपड़े से ढककर 15-20 मिनट के लिए रखें। 
  • अब आटा से समान आकार में लोई लेकर रोटी बना लें, ध्यान रखें कि रोटी मोटी ना बने नहीं तो अंदर से कच्ची रह जाएगी।
  • अब एक कड़ाही या पैन को धीमी आंच पर रखें और उसमें घी डालें। घी के गर्म होने के बाद उसमें सख्त आटे की रोटी को सेक लें।
  • रोटी को धीमी आंच पर सुनहरे भूरे रंग के होते तक सेकें। कम आंच पर सेकने से रोटी अंदर से कुरकुरे सिकेगी।
  • तलने के बाद उन्हें ठंडा होने दें और हाथों से तोड़कर जार में डालकर दरदरा होने तक पीस लें।
  • अब साबुत जायफल के एक चौथाई भाग को पीसकर चूरमा में मिलाएं।
  • अब गुड़ की चाशनी बना लें और चूरमा, चाशनी (चाशनी रियूज आइडिया) एवं घी को अच्छे से मिक्स कर लड्डू बनाएं।
  • लड्डू में आप रोस्ट किए हुए ड्राई फ्रूट भी मिला सकते हैं, लड्डू बनने के बाद खसखस से गार्निश करते हुए सर्व करें। 

इसे भी पढ़ें: रक्षाबंधन में मुंह मीठा करने के लिए ड्राई फ्रूट से बनाएं ये डिशेज

 

 

बताई गई रेसिपी की मदद से फटाफट चूरमा के लड्डू बनाएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit - Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

राजस्थानी चूरमा के लड्डू Recipe Card

रक्षाबंधन में चूरमा से बनाएं स्वादिष्ट मिठाई

Vegetarian Recipe
Total Time: 45 min
Prep Time: 15 min
Cook Time: 25 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 350
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • 500 ग्राम दरदरा आटा
  • 3/4 कप गुनगुना पानी
  • 300 ग्राम घी
  • 1/4 टीस्पून जायफल
  • ड्राई फ्रूट
  • 250 ग्राम गुड़
  • खसखस गार्निश करने के लिए

Step

  1. Step 1:

    एक बाउल में घी और आटा को अच्छे से मसलकर सख्त आटा गूंथ लें।

  2. Step 2:

    आटा से छोटी-छोटी टिक्की बनाकर घी में सुनहरा होने तक तेलें।

  3. Step 3:

    अब आटे की टिक्की को ठंडा करके जार में पीस लें।

  4. Step 4:

    लड्डू बनाने के लिए गुड़ की चाशनी बनाएं और इसे दरदरा पीसे हुए टिक्की या रोटी के चूरमा में मिक्स करें।

  5. Step 5:

    चूरमा में घी, गुड़ और ड्राई फ्रूट को मिक्स करके लड्डू बनाएं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।