नवरात्री के समय कई लोग 9 दिन उपवास रखते हैं और उनके लिए रोज़-रोज़ एक ही जैसा खाना बोरिंग हो जाता है। साबूदाना की वैसे तो बहुत सी रेसिपी बनती हैं, लेकिन अगर आप अपने लिए कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो साबूदाना भेल ट्राई करें। ये बनाने में आसान है और साथ ही झटपट तैयार भी हो जाती है। तो बस इस आसान सी रेसिपी को ट्राई करें क्योंकि ये रेसिपी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इसमें कैलोरी उसी हिसाब से ज्यादा होगी जिस हिसाब से आप सामान इस्तेमाल करेंगे। यानी ये हेल्दी बनने के साथ-साथ पेट भरने के लिए हेवी स्नैक भी हो सकता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
ये झटपट तैयार होने वाला व्रत वाला स्नैक है जो आपको काफी एनर्जी देगा।
साबूदाने को अच्छे से धोकर साफ कर लें। 2-3 घंटे भिगो कर रख दें।
धीमी आंच में एक पैन में तेल गर्म कर लें। इसके बाद आलू के टुकड़ों को सुनहरा होने तक फ्राई करें।
इसके बाद मूंगफली और काजू को भी तल लें।
अब दोबारा तेल गर्म होते ही पैन में साबूदाना डालें और थोड़ा सा फ्राई कर लें। बस इतना कि साबूदाना थोड़ा सा पक जाए।
अब इसे बाहर निकाल लें और सभी तली हुई चीज़ों को एक साथ मिला लें। इसमें सेंधा नमक मिलाएं।
अब इसमें गार्निश के लिए फलहारी चूड़ा और धनिया पत्ता ले सकते हैं।
नींबू की बारी सबसे आखिर में आएगी। अब नींबू निचोड़ कर इसे वैसे ही मिलाएं जैसा भेल को मिक्स किया जाता है। चाहें तो इसके ऊपर अनारदाना भी डाल सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।