महाशिवरात्रि का महापर्व आने वाला है। यह त्योहार भगवान शिव को समर्पित है। महाशिवरात्रि के पर्व में भगवान शिव की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना होती है। ऐसे में शिव जी को भोग लगाने के लिए यदि आप कोई खास रेसिपी तलाश रहे हैं, तो आज हम आपको खीर की एक बेहद यूनिक रेसिपी बताएंगे।
खीर खाना तो हम सभी को पसंद है, कोई भी व्रत हो या त्योहार घरों में खीर जरूर बनाई जाती है। भारतीय घरों में अलग-अलग रेसिपी और सामग्री से खीर बनाई जाती है। फिलहाल, सर्दी का मौसम चल रहा है और इन दिनों संतरा और गाजर अच्छे दामों में मिल जाएंगे। ऐसे में क्यों न गाजर और संतरे को मिलाकर कुछ खास बनाया जाए। चलिए बिना देर किए ओट्स और गाजर से बनने वाली इस खास रेसिपी को जान लें...
ओट्स और गाजर की खीर कैसे बनाएं
- एक पैन में ओट्स (ओट्सरेसिपी) डालकर अच्छे से रोस्ट करें। जब ओट्स सुनहरा भून जाए तो एक प्लेट में निकाल लें।
- अब एक पैन में स्किम्ड मिल्क डालकर मध्यम आंच में उबाल लें।
- दूध में जब अच्छे से उबाल आ जाए तो कद्दूकस किए हुए गाजर डालें और धीमी आंच में पकने दें।
- 15-20 मिनट में गाजर अच्छे से पक जाए, तो भुने हुए ओट्स को डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- 10 मिनट तक और पकाते हुए खीर को गाढ़ा होने दें।
- खीर में बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, इलायची पाउडर, शहद या चीनी मिलाकर 5 मिनट तक पकाएं।
- खीर में संतरा का स्वाद एड करने के लिए, संतरे के छिलके को ग्रेटर में घीसकर खीर में मिलाएं।
- कुछ देर पकाएं और ढककर छोड़ दें, प्रसाद के लिए खीर तैयार है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों