herzindagi
image

सेहतमंद रहने और वजन घटाने में मदद करेगा ओट्स उपमा, 10 मिनट में हो जाएगा तैयार

अगर आप नाश्ते में कुछ हेल्दी खाना चाहते हैं और नाश्ता बनाने के लिए भी आपके पास ज्यादा समय नहीं है, तो आप 10 मिनट में झटपट यह नाश्ता बना सकते हैं। यह टेस्टी भी है और हेल्दी भी है। 
Editorial
Updated:- 2024-10-20, 07:30 IST

सुबह के वक्त अक्सर सभी भागदौड़ में होते हैं। इस भागदौड़ के बीच कुछ ऐसा खाना भी बहुत जरूरी है, जो दिन भर के लिए हमें एनर्जी दे सके और न्यूट्रिशन्स से भरपूर हो। अक्सर सुबह के वक्त जल्दबाजी में हम नाश्ता स्किप कर देते हैं या कुछ रेडीमेड खाकर काम चला लेते हैं। इससे बेशक पेट तो भरता है। लेकिन, शरीर को न ही ताकत मिलती है और न ही पोषण। अगर एक जैसा नाश्ता रोज बनाया जाए, तो भी अक्सर सभी इससे बोर हो जाते हैं। ऐसे में नाश्ता में क्या हेल्दी और टेस्टी बनाया जाए, यह काफी दुविधा रहती है। अगर आप भी अक्सर इसी कंफ्यूजन में रहते हैं कि सुबह नाश्ते में क्या बनाया जाए जो जल्दी बन जाए, टेस्टी भी हो,  जिससे घर के सभी सदस्यों का पेट भी भरे और शरीर को जरूरी न्यूट्रिशन भी मिले, तो यह रेसिपी आपके लिए काफी काम की है। ओट्स और सब्जियों से बनने वाले इस उपमा को आप आसानी से घर पर बना सकती हैं। 

नाश्ते में कैसे बनाएं ओट्स उपमा?

healthy oats upma recipe

  • इसे बनाने के लिए आपको एक कप ओट्स लेना है। इसे आपको 3-4 मिनट के लिए पैन में भूनना है।
  • अगर आप इंस्टेंट ओट्स ले रही हैं, तो आपको इसे भूनने की जरूरत नहीं है। आप इसे सीधा इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • एक पैन में लगभग 2 चम्मच तेल डालें। आप इसकी जगह घी का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। अब इसमें सरसों, उड़द की दाल, करी पत्ता, काजू और जीरा डालें।
  • इन सबके हल्दा ब्राउन होने के बाद, इसमें अदरक, हरी मिर्च और प्याज डालें। प्याज को हल्का नरम हो जाने तक पकाना है। अब इसमें सारी सब्जियां डाल दें।
  • इसमें गाजर, बीन्स, मटर और शिमला मिर्च डालें। अब इसमें नमक, हल्दी और लाल मिर्च मिलाएं। अब इसमें पानी डालकर इसे पकाएं।इसके बाद, इसमें धनिया और नींबू का रस मिलाएं।
  • आप इसमें ऊपर से भुनी हुई मूंगफली भी डाल सकती हैं।

यह भी पढ़ें- 10 Minute Breakfast Recipe: सूजी और पोहा मिक्स करके झटपट 10 मिनट में बन जाएगा यह हेल्दी नाश्ता

अगर आपको ये ब्रेकफास्ट रेसिपी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।


यह भी पढ़ें- नाश्ते में खाना है हेल्दी, तो झटपट बनाएं पोहा चीला


Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

इजी ओट्स रेसिपी Recipe Card

ओट्स की आसान रेसिपी कैसे बनाएं?

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Breakfast
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Deepika Bhatnagar

Ingredients

  • ओट्स- 1 कप
  • तेल- 2 चम्मच
  • सरसों- 1 टीस्पून
  • उड़द की दाल- आधा टीस्पून
  • जीरा- आधा टीस्पून
  • काजू- 8-10
  • करी पत्ते- 5-7
  • अदरक- आधा इच
  • हरी मिर्च- 1
  • प्याज- 1 छोटा
  • पानी- 1 कप
  • नमक-स्वादानुसार
  • हल्दी- चौथाई टीस्पून
  • मिर्च- स्वादानुसार
  • मूंगफली- मुट्ठी भर (भुनी हुई)
  • गाजर- आधी
  • बीन्स- चौथाई कटोरी
  • शिमला मिर्च- आधी
  • मटर- चौथाई कटोरी

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले ओट्स को लगभग 5 मिनट के लिए भूनें।

  2. Step 2:

    इसके बाद तेल में सरसों, उड़द की दाल, करी पत्ता, काजू और जीरा डालें। इसके बाद इसमें अदरक और हरी मिर्च डालें। इसमें प्याज डालकर नरम होने तक भूनें।

  3. Step 3:

    अब इसमें मटर, बीन्स, गाजर और शिमला मिर्च डालें। इसमें हल्दी, नमक और मिर्च डालें।

  4. Step 4:

    इसके बाद आप इसमें पानी डालकर इसे अच्छे से पकाएं।

  5. Step 5:

    अब इसमें मूंगफली, धनिया और नींबू का रस मिलाएं। आपका हेल्दी उपमा तैयार है।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।