herzindagi
paneer dahi bhalla navratri special main

Chaitra Navratri 2020: इन नवरात्रों में खाएं पनीर से तैयार चटपटे दही भल्ले

अगर आप इस नवरात्री चटपटे में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको इस नवरात्री पनीर से तैयार चटपटे दही भल्ले की रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2020-03-25, 16:01 IST

अगर आप इस नवरात्री चटपटे में कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं तो आपको इस नवरात्री पनीर से तैयार चटपटे दही भल्ले की रेसिपी जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

हमने आपको मूंग और उड़द दाल के अलावा सूजी के दही भल्ले भी बनाना सिखाया। मूंग या फिर उड़द दाल से बनाए जाने वाले दही भल्ले के लिए पहले से तैयारी करनी होती है लेकिन पनीर के दही भल्ले तुरन्त आसानी से बनाए जा सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे कुछ ही देर में पनीर से तैयार किए जाते हैं दही भल्ले। 

paneer dahi bhalla inside

पनीर दही भल्ले बनाने की सामग्री 

  • 200 ग्राम पनीर 
  • 2 उबले आलू 
  • 2 चम्मच अरारोट 
  • बारीक कटी हुई हरी मिर्च 
  • एक टुकड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक  
  • स्वादानुसार सेंधा नमक 
  • पनीर दही भल्ले परोसने की रेसिपी 
  • 2 कप दही 
  • सेंधा नमक से तैयार हरी चटनी 
  • मीठी चटनी 
  • एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर 
  • एक चम्मच भूना हुआ जीरा 
  • स्वादानुसार सेंधा नमक 
  • तेल 

ऐसे बनते हैं पनीर से दही भल्ले 

  • सबसे पहले एक कांच के बर्तन में पनीर को कद्दूकस कर लीजिए और आलू को छील कर कद्दूकस कर लीजिए। अब इसमें अरारोट डाल कर मिला दीजिए। 
  • अब इस मिश्रण में नमक, अदरक और हरी मिर्च डालकर इसे अच्छे से गूंथ लीजिए। अब पनीर के वड़े बनाने के लिए मिश्रण तैयार है। 
  • एक कढ़ाही में वड़े तलने के लिए तेल डालिए और उसे गर्म कर कीजिए। 
  • इस मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण निकाल कर उसे गोल कर लीजिए और बाद में हथेली से दबाकर चपटा करें। अब आप वड़े को गर्म तेल में डालिए और 4 से 5 वड़े बनाकर कढ़ाही में डालिए। वड़ों को पलट-पलट कर सुनहरा होने तक तल लीजिए। 
  • तले हुए वड़े किसी प्लेट पर बिछे नैपकिन पेपर पर निकाल कर रख लीजिए। इसी तरह सारे बड़े बनाकर तैयार कर लीजिए। 

paneer dahi bhalla inside

पनीर वड़े से चाट बनाने की रेसिपी 

एक प्लेट में 4 से 5 पनीर के वड़े रख दीजिए। अब इसके ऊपर दही डालें, उसके बाद ऊपर से सेंधा नमक, भूना हुआ जीरा और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिए। अब इसके ऊपर थोडी़ मीठी चटनी और हरी चटनी डाल दीजिए। अब आपके पनीर के दही भल्ले की चाट तैयार है। अब आप स्वाद से भरपूर पनीर के दही भल्ले की रेसिपी नवरात्रों में ट्राई कर सकती हैं। इसी बहाने नवरात्रों में आपको कोई नई डिश खाने का मौका मिल जाएगा। 

 

Tips 

  • पनीर से तैयार वड़ों को तलते टाइम ध्यान दें कि तेल अच्छे से गर्म हो नहीं तो वड़े टूट सकते हैं। 
  • तलते समय अगर वड़े टूटते हैं तो उसमें थोडा़ और अरारोट डाल कर मिला लीजिए। 
  • अगर आप पनीर दही भल्ले की रेसिपी को व्रत के दिनों के लवा बनाए तो आप इसमें अरारोट की जगह कार्न फ्लोर, मैदा या फिर ब्रेड क्रम्बस बाइन्डर के रूप में यूज़ कर सकती हैं। 
  • आप चाहे तो दही बड़े के दही में एक चम्मच चीनी का यूज़ भी कर सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।