मटन सीख कबाब एक स्वादिष्ट नॉनवेज डिश है, जिसे सभी नॉनवेज प्रेमी चाव से खाते हैं। बहुत से खास अवसरों, पार्टी, गेट टुगेदर और शादियों में सीख कबाब की ये स्पेशल डिश बनाई जाती है। ऐसे में जब सामने बकरा ईद का खास पर्व हो और मटन से कोई खास डिश न बनें तो बात कैसे बनें। ऐसे में मटन से यदि कुछ खास डिश बनाना चाहते हैं, तो क्यों न मटन सीख कबाब की ये लजीज रेसिपी को ट्राई किया जाए। आज के इस लेख में हम आपको मटन सीख कबाब की सिंपल रेसिपी बताएंगे। इसे आप बकरीद के मेनू में शामिल करें और दोस्तों और मेहमानों के साथ इसका मजा लें।
बनाने की विधि
- एक बड़े बाउल में मीट को साफ धोकर रक लें। इसे मैरीनेट करने के लिए इसमें सिरका, मेथी पत्ता, अदरक लहसुन का पेस्ट, नमक, काली मिर्च पाउडर, हरा धनिया और हरी मिर्च डालकर सभी को मिक्स करें।
- मीट में सभी मसाले को डालकर अच्छे से मिक्स करें और 5-6 घंटे के लिए फ्रिज में रखें, ताकि सभी मसालों का स्वाद मटन में मिक्स हो सके।
- अब मसाले वाले मटन को फ्रिज से बाहर निकालें और अच्छे से एक बार फिर मिक्स करें।
- मटन के मिश्रण को हाथों में लें और कबाब (वेज कबाब रेसिपी) का आकार देकर इसे सीख में लगाएं।
- सभी मटन को सीख में लगाकर ओवन में बेक करने के लिए रखें।
- ओवन में इसे तब तक बेक करें, जब तक ये लाल-भूरे रंग का न हो जाए। ओवन न हो तो तंदूर में भी पका सकते हैं।
- जब कबाब बेक हो जाए तो इसे आंच या ओवन से बाहर निकाल लें।
- इसमें चाट मसाला और नींबू का रस छिड़ककर हरी चटनी के साथ सर्व करें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों