मटन सीख कबाब एक स्वादिष्ट नॉनवेज डिश है, जिसे सभी नॉनवेज प्रेमी चाव से खाते हैं। बहुत से खास अवसरों, पार्टी, गेट टुगेदर और शादियों में सीख कबाब की ये स्पेशल डिश बनाई जाती है। ऐसे में जब सामने बकरा ईद का खास पर्व हो और मटन से कोई खास डिश न बनें तो बात कैसे बनें। ऐसे में मटन से यदि कुछ खास डिश बनाना चाहते हैं, तो क्यों न मटन सीख कबाब की ये लजीज रेसिपी को ट्राई किया जाए। आज के इस लेख में हम आपको मटन सीख कबाब की सिंपल रेसिपी बताएंगे। इसे आप बकरीद के मेनू में शामिल करें और दोस्तों और मेहमानों के साथ इसका मजा लें।
इसे भी पढ़ें: एक या दो नहीं बल्कि पांच तरह से बनाएं बकरीद के लिए फिरनी
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन आसान स्टेप्स में तैयार करें मटन सीख कबाब
एक बाउल में मीट लें और इसमें सभी मसाले को डालकर मिक्स करें और फ्रिज में 5-6 घंटे के लिए छोड़ दें।
सर्व करने के 15-20 मिनट पहले फ्रिज से निकालकर मिश्रण से कबाब बनाएं।
कबाब को सीख में लगाकर तंदूर या ओवन में बेक करें और गरमा-गरम सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।