स्ट्रीट फूड किसे पसंद नहीं है भला। खासकर ठेले वाला देसी खाना। ठेले का वैसे तो हर स्ट्रीट फूड अच्छा होता है, लेकिन भेल की बात ही अलग है। जिस तरह से इंडिया का पानी-पूरी वर्ल्ड फेमस स्ट्रीट फूड है, उसी तरह से भेल भी लोगों को बहुत पसंद है। भेल खाने में चटपटी होती है, जिसे कई तरह से तैयार किया जा सकता है।
वैसे हम कहीं भी जाएं ठेले वाली भेल खाने को जरूर मिल जाएगी, तो क्यों ना इस बार भेल की नई वैरायटी ट्राई की जाए। जी हां, इस बार भेल को चने की दाल का ट्विस्ट दें और घर पर बनाकर बच्चों को खिलाएं। इसे बनाने की आसान रेसिपी हम आपके साथ साझा कर रहे हैं।
विधि
- चना दाल भेल बनाने के लिए सबसे पहले हरा धनिया, हरी मिर्च, प्याज और टमाटर को धोकर काट कर रख लें।
- फिर गैस पर एक पैन को गर्म करने के लिए रखें और 2 चम्मच घी डालकर मुरमुरे और चने की दाल को भून लें।
- अब मुरमुरे को एक बाउल में निकाल लें। फिर कटा हुआ प्याज, कटा हुआ टमाटर, आधा कप सेव, कटी हुई हरी मिर्च डालकर मिला लें।
- फिर मूंगफली और चने की दाल डालें और ऊपर से स्वादानुसार नमक, 1 पेकैट मैगी मसाला डालकर मिला लें।
- ऊपर से नींबू और आधा चम्मच चाट मसाला डालें। अगर आप चाहें तो इमली का पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- बस आपकी चना दाल भेल तैयार है। इस भेल को और स्वादिष्ट बनाने के लिए दाल को फ्राई कर सकते हैं।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों