खिचड़ी खाना सभी को पसंद है, ऐसे में यदि आप कुछ खास और हेल्दी खाने के शौकीन हैं तो आज हम आपके लिए खिचड़ी की हेल्दी और स्वादिष्ट रेसिपी लेकर आए हैं। खिचड़ी की तो कई सारी रेसिपी घरों में बनाई जाती है, लेकिन क्या आपने मेथी दाने से तैयार स्वादिष्ट और सुगंधित खिचड़ी का स्वाद चखा है। यदि नहीं तो आज की ये रेसिपी तो बहुत सरल और स्वादिष्ट है, जिसे आप सावन में जरूर ट्राई करें।
मेथी दाने की खिचड़ी विधि
- सबसे पहले मेथी दानों को भूनकर 4-5 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। इससे मेथी की कड़वाहट कम हो जाएगी।
- चावल और मूंग दाल को अच्छी तरह धोकर आधे घंटे के लिए पानी में भिगो दें।
- एक बड़े कुकर में घी गरम करें।
- उसमें जीरा डालें और उसे चटकने दें।
- फिर हींग, हरी मिर्च और अदरक डालकर हल्का सा भूनें।
- अब भीगे हुए मेथी दाने डालें और 2-3 मिनट तक भूनें।
- इसके बाद चावल और मूंग दाल डालकर 1-2 मिनट तक सभी को भूनें।
- अब हल्दी पाउडर और नमक डालें और अच्छी तरह से मिलाएं।
- पानी डालकर मिश्रण को अच्छे से उबाल आने दें।
- जब पानी उबलने लगे तो कुकर का ढक्कन बंद कर दें और मध्यम आंच पर 2-3 सीटी आने तक पकाएं।
- जब कुकर से भाप निकल जाए, तब ढक्कन खोलें और खिचड़ी को हल्के हाथ से फेंटते हुए मिक्स करें।
- खिचड़ी को एक सर्विंग बाउल में निकालें।
- ऊपर से कटा हुआ धनिया पत्ता डालकर सजाएं।
- आप मेथी दाने की खिचड़ी को दही, पापड़ या अचार के साथ परोस सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: youtube, slurrp
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों