त्योहारों का सीजन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में बिना मिठाई के कोई भी फेस्टिवल का मजा अधूरा लगता है। हर त्योहार के मौके पर अलग तरह की स्वीट डिश का प्रचलन होता है। अब कुछ ही दिनों में महादेव का पावन महीना सावन शुरू होने जा रहा है। उसके बाद रक्षाबंधन, तीज जैसे त्योहार आएंगे। ऐसे में इन दोनों फेस्टिवल पर घेवर सबसे प्रमुख मिठाई होती है। हलवाई की दुकान पर लजीज घेवर देखकर मुंह में पानी आ जाता है। घेवर एक ऐसी मिठाई है जो कि आपको रक्षाबंधन और तीज के त्योहार के आसपास ही देखने को मिलती है। यह खासकर राजस्थान और उत्तर भारत की प्रसिद्ध स्वीट डिश है। इसको यहां के त्योहार की शान भी कहा जाता है। वहीं भाई-बहन के प्यार का पर्व रक्षाबंधन तो इसके बिना पूरा ही नहीं होता है। क्रिस्पी घेवर खाने के बाद मजा ही आ जाता है।
ऐसे में यदि आप घेवर घर पर कई बार बनाने का ट्राई कर चुकी हैं और हर बार वो बिगड़ जाता है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में शाही रबड़ी घेवर की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप स्टेप-बाय-स्टेप नोट करके इस बार घर पर परफेक्ट बाजार जैसा घेवर बना सकती हैं। ऐसे में आपको अब फेस्टिवल के लिए इसे मार्केट से खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। आप खुद कुरकुरे शाही घेवर को बनाकर फैमिली को एन्जॉय करा सकती हैं। फिर देर किस बात की जल्दी से नोट कर लीजिए इसकी विधि।
ये भी पढ़ें: मैदे से ही नहीं गेहूं आटा से भी बना सकते हैं हेल्दी घेवर
ये भी पढ़ें: पतले घोल से लेकर मथा हुआ घी तक, घेवर बनाने के लिए क्या है सबसे ज्यादा जरूरी?
Image Credit: Freepik/shutterstock/amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से बनाएं रबड़ी घेवर
सबसे पहले आपको एक बर्तन में देसी घी लेकर उसमें बर्फ के टुकड़े डालकर घुमाना है।
इसका मक्खन निकल आने के बाद आपको इसमें आपको मैदा और पानी डालकर पतला बेटर बना लेना है।
इस बेटर में आपको दूध और नींबू का रस मिक्स करना है।
अब किसी पैन में घी डालकर उसको गर्म करके इस घोल को डालें और बीच में एक छेद बना दें।
एक बर्तन में एक तार की चाशनी बनाकर उसमें सभी घेवर को एक-एक करके डिप करें।
इसके बाद आपको एक बर्तन में दूध, मलाई, कंडेंस्ड मिल्क और चीनी डालकर रबड़ी बना लेनी है।
तैयार रबड़ी को घेवर के चारों तरफ डालें और ड्राई फ्रूट्स और चांदी के वर्क से गार्निश करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।