Sawan Vrat Wali Recipe: घी निकालने के बाद मलाई की खुरचन से बनाएं बर्फी, नोट करें रेसिपी

सावन माह को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माह माना जाता है। इस माह में सावन सोमवार, मंगला गौरी और एकादशी समेत कई सारे व्रत पड़ते हैं। ऐसे में आप व्रत के लिए मलाई खुरचन से बर्फी बना सकते हैं।

 
Malai Khurchan Barfi ingredients

मलाई खुरचन एक बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है, जिसे आप किसी भी व्रत और शुभ अवसर के लिए बना सकते हैं। इस हफ्ते से सावन शुरू होने वाला है, सावन के दौरान लोग सोमवार को सावन सोमवार व्रत रखेंगे, तो वहीं मंगलवार को मंगला गौरी का भी व्रत रखेंगे। इस व्रत के दौरान यदि आपको कुछ अच्छा खाने का मन करे तो आप इस मलाई खुरचन की बर्फी का स्वाद ले सकते हैं। घी बनाने के बाद अक्सर मलाई की खुरचन कड़ाही में रह जाती है। इसमें लोग चीनी मिलाकर खाते हैं, ऐसे में आज हम आपके साथ इससे बर्फी बनाने की रेसिपी शेयर करेंगे। मलाई खुरचन की बर्फी बहुत कम सामग्री से तैयार होगी और खाने में भी बेहद स्वादिष्ट है।

मलाई खुरचन बर्फी बनाने की विधि

Malai Khurchan Barfi recipe

  • घी बनाने के बाद जब कड़ाही में मलाई की खुरचन रह जाए तो उसे चम्मच से निकालकर एक कटोरी में रखें।
  • अब एक कड़ाही में दूध गर्म करने के लिए रखें, ध्यान रहे दूध उतना ही हो जितना कि मलाई।
  • दूध और खुरचन को अच्छे से भूनना है, फिर उसमें शक्कर डालें।
  • शक्कर के बाद इलायची पाउडर, दूध पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स (ड्राई फ्रूट्स आप सर्विंग के टाइम भी डाल सकते हैं)
  • सभी चीजों को मिक्स करते हुए लगातार कलछी चलाते रहें और जब बर्फी का यह मिश्रण कड़ाही से अलग होने तो आंच बंद कर दें।
  • अब खुरचन को एक थाली या ट्रे में घी लगाकर समान रूप से फैला लें।
  • इसे फ्रिज में सेट होने के लिए रखें और 1-2 घंटे बाद बर्फी को मनपसंद आकार में काट लें और ऊपर से ड्राई फ्रूट लगाकर बर्फी सर्व करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

मलाई खुरचन बर्फी रेसिपी Recipe Card

मलाई खुरचन बर्फी रेसिपी
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 10 min
  • Cooking Time : 20 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Desserts
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Chanchal Singh Thakur

सामग्री

  • दूध
  • घी की खुरचन
  • इलायची पाउडर
  • मिल्क पाउडर
  • चीनी

विधि

  • Step 1 :

    एक कटोरी में खुरचन निकाल लें और कड़ाही में दूध गर्म होने के लिए रखें।

  • Step 2 :

    दूध में उबाल आ जाए तो उसमें खुरचन डालकर उसे सूखने तक पकाएं।

  • Step 3 :

    जब दूध और खुरचन मिक्स हो जाए तो इलायची पाउडर, चीनी और मिल्क पाउडर मिलाकर इसे लगातार चलाते हुए पकाएं।

  • Step 4 :

    कड़ाही से जब सारी चीजें अलग होने लगे तो आंच बंद कर दें और एक ट्रे में फैलाकर फ्रिज में रखें।

  • Step 5 :

    एक-दो घंटे में जब बर्फी सेट हो जाए तो मनपसंद आकार में काटकर ड्राई फ्रूट्स से सजाकर सर्व करें।