पुरानी दिल्ली अच्छे और स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए मशहूर है। यहां के परांठे हों या फिर दही भल्ले, सब एक से बढ़कर एक है। यहां का मशहूर शरबत-ए-मोहब्बत का भी जवाब नहीं। गर्मियों के लिए इससे बढ़िया चीज आपको शायद ही मिले। तरबूज से बना यह स्वादिष्ट समर ड्रिंक को कई लोग पीने आते हैं। लेकिन चूंकि पैनडेमिक के माहौल में अभी घर से निकलना मुश्किल है, तो फिर इसे पी पाना भी कैसे पॉसिबल होगा? लेकिन क्या आपको पता है कि इसका मजा आप घर पर भी ले सकती हैं। इसकी रेसिपी बहुत आसान है। तो बस तैयार हो जाइए इस गर्मी, हेल्दी शरबत-ए-मोहब्बत का मजा लेने के लिए।
आपको चाहिए, आधा कप तरबूज छोटे टुकड़े में कटे हुए, एक चम्मच शहद, 200मिली दूध, 50 मिली पानी, एक बड़ा चम्मच रूह आफजा या फिर रोज एसेंस, एक बड़ा चम्मच चिया सीड्स, आइस क्यूब और थोड़े गुलाब के पत्ते।
इसे भी पढ़ें :बच्चों के लिए बाज़ार जैसी घर पर बनाएं आम की कैंडी
स्टेप 1- एक जग में दूध, पानी, शहद और रूहआफजा डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लीजिए।
स्टेप 2- एक ग्लास में तरबूज के टुकड़े डालें और फिर आइस क्यूब डालें। अब इस पर ऊपर तैयार किया जूस डालें
स्टेप 3- अब पहले से भिगोए चिया सीड़्स और गुलाब की पत्ती डालकर, इसे सर्व करें।
अगर आपको दूध से एलर्जी है, तो आप दूध बिना डाले भी इस टेस्टी ड्रिंक को बना सकते हैं।
यह स्वादिष्ट होने के साथ ही आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आप व्रत में भी इसका सेवन कर सकते हैं।
इसके अलावा आप तरबूज की स्मूदी भी बना सकती हैं। उसके लिए आपको बहुत सी चीजों की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। कुछ ही सामग्री के साथ वॉटरमेलन स्मूदी बनाई जा सकती है।
इसे भी पढ़ें :मास्टर शेफ कविराज खियालानी की इन रेसिपीज से बनाएं करेले की 3 टेस्टी डिशेज़
बीज निकला एक मीडियम तरबूज, एक कप बादाम का दूध या फिर सोया मिल्क, आधा कप वेनिला योगर्ट, 3 चम्मच मेपल सिरप, पुदीना गार्निश के लिए।
स्टेप 1-तरबूज को आधा इंच के टुकड़े में काट कर रख लें। इन्हें ब्लेंड करना आसान होगा। कुछ छोटे टुकड़े आखिर के लिए रखें।
स्टेप 2- एक कुकी शीट पर कटे तरबूज को रखिए और एक घंटे के लिए फ्रीजर में रख दें।
स्टेप 3- अब इन्हें निकालकर एक ब्लेंडर में तरबूज, दूध, योगर्ट और मेपल सिरप डालें और अच्छे से ब्लेंड कर लें।
स्टेप 4-आपकी वॉटरमेलन स्मूदी तैयार है। इसे एक ग्लास में डालकर, पुदीना पत्ती और बचे तरबूज के टुकड़े डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें।
अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Image credit : freepik images
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।