herzindagi
sweets for ganesh ji

गणपति जी के लिए बूंदी से सिर्फ लड्डू नहीं बल्कि ये 2 मिठाइयां भी बना सकती हैं आप , जानें रेसिपी

यदि आप बूंदी से लड्डुओं के अलावा कुछ अलग मिठाइयां बनाना चाहती हैं तो यहां दी गई रेसिपी आपके बेहद काम आ सकती हैं। जानते हैं, उनके बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-08-27, 12:19 IST

गणेश भगवान को बूंदी के लड्डू बेहद पसंद हैं, लेकिन आप बूंदी के लड्डू के साथ-साथ दो और मिठाइयां भी बना सकती हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं बूंदी की बर्फी और बूंदी की खीर की। ये दोनों ही न केवल स्वाद में अच्छी होती हैं बल्कि इन्हें बनाना बहुत आसान होता है। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि आप कैसे बूंदी की बर्फी और खीर बना सकती हैं। जानते हैं आसान रेसिपी के बारे में...

बूंदी की बर्फी

चीनी - 2 कप
केसर के धागे - 8-9

barfi

इलाइची पाउडर - 1 चम्मच
बेसन - 3 कप
पानी - 11/2 कप
घी - 2 चम्मच
चाशनी के लिए
दूध - 3 कप
ग्राम खोया - 250
पिस्ता, बादाम, काजू - 1 चम्मच
चांदी के वर्क

कैसे बनाएं बूंदी की बर्फी?

  • सबसे पहले आपको बूंदी बनानी है। इसके लिए आप बनाने के लिए आप एक कटोरे में बेसन पानी और घी को मिलाएं और अच्छे से एक बैटर तैयार कर लें। 
  • अब इसे अच्छे से फैट लें और जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए तो आप एक कढ़ाई में तेल को गर्म कर लें और उसमें बूंदी बनाने वाले झारे से बूंदी को बनाएं। 
  • अब बूंदी को सुनहरा होने तक पकाएं। फिर चाशनी के लिए दूध को 10 मिनट तक पकने दें और उसमें चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालें। 
  • अब कद्दूकस किया हुआ मावा और बूंदी को डालकर गाढ़ा पकाएं। अब आप एक प्लेट में घी की बूंदे डालें। अब उसे चारों तरफ फैलाएं और मिश्रण को उस प्लेट पर डालें। 
  • अब 3 से 4 घंटे के लिए उसे सेट होने के लिए रख दें। अब आप चाकोर बर्फी के टुकड़ों को डालें और उसके ऊपर चांदी का वर्क लगाएं। बर्फी तैयार है।

इसे भी पढ़ें - जानिए हरे चने से बनने वाली Green Chickpea बर्फी की रेसिपी

बूंदी की खीर

पिस्ता की कतरन - 8-10
केसर के धागे - 10-12

kheer

बूंदी - 1 कप
दूध - 1 लीटर
स्वादानुसार चीनी

कैसे बनाएं बूंदी की खीर?

  • सबसे पहले आप एक पतीले में दूध को गर्म करें। जब दूध अच्छे से उबल जाए तो उसे मंद आंच पर पकाएं।
  • अब आप देखें कि पतीले में दूध आधा रह गया है या नहीं। अब आप दूध में बूंदी डालें और चीनी मिलाएं।
  • अब आप ऊपर से खीर में जरूरी मेवा डालकर गरम-गरम सर्व करें।

इसे भी पढ़ें - घर पर बूंदी के लड्डू बनाने की रेसिपी जानिए

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।