गणेश चतुर्थी का पर्व हर किसी के लिए बेहद खास होता है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में खूब धूमधाम देखने को मिलती है। हर दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना करने के साथ उनको अलग-अलग तरह का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है। आजकल वैसे तो बाजारों में गणेश उत्सव के दौरान कई तरह की मिठाइयां मिलती हैं, लेकिन अधिकतर लोग मिलावट की वजह से घर पर मिठाई बनाना पसंद करते हैं। अगर आपको भी कुकिंग का शौक है और आप घर पर ही बप्पा के लिए प्रसाद तैयार करना चाहती हैं तो आज हम आपको केसर श्रीखंड की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी झटपट बनाकर गणेश स्थापना वाले दिन गणपति जी को प्रसाद लगा सकती हैं। इस लाजवाब रेसिपी को आप आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए देखें इसको बनाने की विधि।
ये भी पढ़ें: Modak Recipe for Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बनाएं बेसन के मोदक, यहां देखें आसान रेसिपी और टिप्स
ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर बप्पा को लगाएं खास रस मलाई Modak का भोग, आसान रेसिपी यहां जानें
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
इन टिप्स की मदद से बनाएं केसर श्रीखंड
सबसे पहले आपको फुल क्रीम दूध को उबालकर ठंडा करना है।
अब इसमें जामन डालकर दही जमाने के लिए रख दें।
दही जम जाने के बाद इसे आपको एक सूती कपड़े में बांधकर भारी चीज से दबा देना है।
अब हंग कर्ड को किसी बर्तन में निकालकर अच्छी तरह फेंट लें।
इसमें आपको केसर और पिसी चीनी या बूरा मिलाना है।
आपका केसर श्रीखंड बनकर तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके प्रसाद लगाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।