herzindagi
Ganpati Prasad ideas

Ganesh Chaturthi Prasad: गणपति जी को लगाएं केसर श्रीखंड का प्रसाद, यहां देखें 10 मिनट की झटपट रेसिपी

Kesar shrikhand recipe: यदि आप भी इस बार बप्पा को अपने हाथों से बना प्रसाद चढ़ाना चाहती हैं, तो आज हम आपको केसर श्रीखंड की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी ट्राई करके देख सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-08-25, 14:19 IST

गणेश चतुर्थी का पर्व हर किसी के लिए बेहद खास होता है। दस दिनों तक चलने वाले इस उत्सव में खूब धूमधाम देखने को मिलती है। हर दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना करने के साथ उनको अलग-अलग तरह का प्रसाद भी चढ़ाया जाता है। आजकल वैसे तो बाजारों में गणेश उत्सव के दौरान कई तरह की मिठाइयां मिलती हैं, लेकिन अधिकतर लोग मिलावट की वजह से घर पर मिठाई बनाना पसंद करते हैं। अगर आपको भी कुकिंग का शौक है और आप घर पर ही बप्पा के लिए प्रसाद तैयार करना चाहती हैं तो आज हम आपको केसर श्रीखंड की रेसिपी बताने जा रहे हैं। जिसको आप भी झटपट बनाकर गणेश स्थापना वाले दिन गणपति जी को प्रसाद लगा सकती हैं। इस लाजवाब रेसिपी को आप आसानी से बनाकर तैयार कर सकती हैं। आइए देखें इसको बनाने की विधि।

केसर श्रीखंड की रेसिपी

  • इसके लिए आपको सबसे पहले फुल क्रीम दूध को उबाल लेना है।
  • अब इसमें दही का जामन डालकर इसे जमने के लिए करीब 6 घंटे के लिए ढककर रख देना है।
  • दही जम जाने के बाद आपको इसे एक पतले कपड़े में निकालना है।
  • अब कपड़े की पोटली बांधकर किसी भारी वजन वाली चीज से दबाकर रख देना है।

how to make hung curd

  • सारा पानी निकल जाने के बाद आपका हंग कर्ड बनकर तैयार है।

ये भी पढ़ें: Modak Recipe for Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर बनाएं बेसन के मोदक, यहां देखें आसान रेसिपी और टिप्स

hung curd recipe

  • हंग कर्ड को आप एक बाउल में निकालकर अच्छी तरह फेंट लेना है।
  • अब आपको एक छोटे से बाउल में दूध लेकर उसमें केसर डालकर मिक्स करना है।
  • इसको अब आप हंग कर्ड में डालें। साथ में बूरा या पिसी चीनी डालकर मिक्स करना है।

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi पर बप्पा को लगाएं खास रस मलाई Modak का भोग, आसान रेसिपी यहां जानें

shreekhand recipe

  • आपका केसर हंग कर्ड बनकर तैयार है।
  • इसको आप बारीक कटे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके बप्पा को भोग लगाएं।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

केसर श्रीखंड रेसिपी Recipe Card

इन टिप्स की मदद से बनाएं केसर श्रीखंड

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 5
Level: Low
Course: Desserts
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Shradha Upadhyay

Ingredients

  • फुल क्रीम दूध- 2 लीटर
  • हंग कर्ड- 1 बाउल
  • केसर- 5-6 धागे
  • पिसी चीनी या बूरा- 200 ग्राम
  • काजू- बारीक कटे हुए
  • बादाम- बारीक कटे हुए
  • पिस्ता- बारीक कटा हुआ

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले आपको फुल क्रीम दूध को उबालकर ठंडा करना है।

  2. Step 2:

    अब इसमें जामन डालकर दही जमाने के लिए रख दें।

  3. Step 3:

    दही जम जाने के बाद इसे आपको एक सूती कपड़े में बांधकर भारी चीज से दबा देना है।

  4. Step 4:

    अब हंग कर्ड को किसी बर्तन में निकालकर अच्छी तरह फेंट लें।

  5. Step 5:

    इसमें आपको केसर और पिसी चीनी या बूरा मिलाना है।

  6. Step 6:

    आपका केसर श्रीखंड बनकर तैयार है। इसे ड्राई फ्रूट्स से गार्निश करके प्रसाद लगाएं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।