अगर सुबह-सुबह पिएंगी ये चाय तो बच जाएंगे आपके लाखों रुपये

क्या आपने कभी सोचा है कि लोग सुबह-सुबह गरम पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने की सलाह क्यों देते हैं? अगर नहीं मालूम है तो आप लाख टके के सवाल के जवाब से अनजान हैं। 

health tea forhealthy morning main

क्या आपने कभी सोचा है कि लोग सुबह-सुबह गरम पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीने की सलाह क्यों देते हैं? अगर नहीं मालूम है तो आप लाख टके के सवाल का जवाब से अनजान हैं। दरअसल सुबह उठकर अधिकतर लोग गरम पानी पीते हैं और उसके बाद कॉफी या चाय पीते हैं। सुबह की चाय और कॉफी टेस्टी तो काफी लगती है लेकिन यह आपको अनजाने में मौत के मुंह में ढकेल रही है। कैसे?

दरअसल सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीने से पेट में गैस की समस्या होती है जो आगे चलकर एसीडिटी की बीमारी का कारण बनती है। एसीडिटी की बीमारी से ही अन्य बीमारियों की शुरुआत होती है।

स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय की डॉ. दिव्या कहती हैं कि सुबह कभी भी खाली पेट चाय या कॉफी नहीं पीनी चाहिए। इससे एसीडिटी की समस्या तो होती ही है। साथ में कब्ज और सिरदर्द की समस्या भी शुरू हो जाती है। इसलिए सुबह चाय या कॉफी पीने के बजाय नींबू और शहद की चाय पिएं। इससे बनी चाय आपको जिंदगी भर के लिए हेल्दी रखेगी और भविष्य के आपके लाखों रुपये बचाएगी।

health tea forhealthy morning lemon and honey inside

नींबू और शहदके चाय के फायदे

  • इससे वजन कम होता है।
  • स्किन में ग्लो आती है।
  • हेयर फॉल की समस्या नहीं होती है।
  • किडनी भी हेल्दी बनती है। इसके साथ ही इससे इम्युन सिस्टम भी बूस्ट होती है।

नींबू और शहद के चाय बनाने के लिए जरूरी चीजें

health tea forhealthy morning inside

चाय बनाने की विधि

सबसे पहले पानी गरम करें। फिर इसमें इलायची और काली मिर्च पीसकर डाल दें। एक मिनट तक इसे पकने दें। फिर इसमें एक नींबू का रस और दो चम्मच शहद डाल दें। फिर इसे दो मिनट तक पकाएं। दो मिनट बाद इसे कॉफी मग में सर्व करें और पिएं। पहला दिन आपको थोड़ा अजीब लगेगा लेकिन तीसरे दिन से आपको इसकी आदत हो जाएगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP