अकसर लड़कियों के बाल सफर के दौरान खराब हो जाते हैं। खासकर तब जब वो लंबे सफर या रोड़ ट्रिप पर हों तो उनके बालों का बैंड ही बज जाता है। तो जानिए ऐसे में बालों का ख्याल कैसे रखें। रोड़ ट्रिप हों या आप किसी वेकेशन पर बाहर गयी हों बार-बार बाल धोना मुमकिन नहीं होता लेकिन आपके बाल हमेशा सुंदर दिखें ये बहुत जरुरी होता है क्योंकि सफर के दौरान अगर बाल खराब हुए तो आपका पूरा लुक ही खराब हो जाता है ऐसे में जब आप पिक्चर्स क्लिक करती हैं तो वो भी अच्छे नहीं आते। इन ब्यूटी टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आपके बाल सफर में भी सुंदर ही दिखेंगे।
ये परेशानी तो हर लड़की के साथ होती है कि सफर के दौरान उनके बाल चिपचिपे और हवा से बेजान हो जाते हैं। अब आप सफर कर रही हैं तो ऐसे में सिर धोना तो मुमकिन नहीं है ऐसे में आपको अपने पर्स में एक ड्राय शैंपू जरुर रखना चाहिए जिसे आप बालों में स्प्रे करके जब बालों में कंघी करेंगी तो आपके बाल दोबारा ऐसे खिल जाएंगे जैसे आपने अभी उन्हें वॉश किया हो।
अगर आप रोड़ ट्रिप पर हैं या फिर बाइक, कार या ट्रेन से लंबा सफर करने वाली हैं तो अपने बालों को बांधकर रखें हो सके तो चोटी बना लें। सफर में अगर आप बालों को खुला रखेंगी तो ये हवा से उलझ जाएंगे इसलिए हो सके तो सफर के समय अपने पास आप स्कार्फ भी रख सकती हैं जिससे जब आप बाहर निकलें तो आपके बाल खराब ना हों। वैसे सबसे बेस्ट ये होगा कि आप सफर में बालों को अच्छे से बांधकर ही रखें।
हेयर सीरम इसका इस्तेमाल तो हर लड़की को करना चाहिए ये आपके बालों को शाइनी और मुलायम बना देता है। ट्रैवलिंग के समय के समय बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए सीरम की मदद लें। ट्रैवलिंग केे दौेरान अपने बैग में एक अच्छा एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम रखें और ज़रूरत महसूस होने पर इसका इस्तेमाल करें।
अगर आप किसी जगह घूमने जाने वाली हैं और अपने बालों को उससे पहले स्ट्रेट करवाना चाहती हैं या फिर स्पा लेने वाली हैं या फिर हेयर कलर करवाना वाली हैं तो ऐसे तब तक ना करें जब तक आप उस जगह घूमकर वापस ना आ जाएं। इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट ट्रैवलिंग से कम से कम 1 महीना पहले ही लेने चाहिए। ट्रैवलिंग के समय बालों को नुकसान होता है जिससे बालों पर किसी भी तरह का हेयर ट्रीटमेंट लेने का कोई फायदा नहीं होता यानि आपके पैसे ही बर्बाद होते हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।