सफर में बाल हो जाते हैं खराब तो ये ब्यूटी टिप्स हैं आपके लिए

अकसर लड़कियों के बाल सफर के दौरान खराब हो जाते हैं। खासकर तब जब वो लंबे सफर या रोड़ ट्रिप पर हों तो उनके बालों का बैंड ही बज जाता है। तो जानिए ऐसे में बालों का ख्याल कैसे रखें।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-08-21, 16:13 IST
take care your hair on long trip article

अकसर लड़कियों के बाल सफर के दौरान खराब हो जाते हैं। खासकर तब जब वो लंबे सफर या रोड़ ट्रिप पर हों तो उनके बालों का बैंड ही बज जाता है। तो जानिए ऐसे में बालों का ख्याल कैसे रखें। रोड़ ट्रिप हों या आप किसी वेकेशन पर बाहर गयी हों बार-बार बाल धोना मुमकिन नहीं होता लेकिन आपके बाल हमेशा सुंदर दिखें ये बहुत जरुरी होता है क्योंकि सफर के दौरान अगर बाल खराब हुए तो आपका पूरा लुक ही खराब हो जाता है ऐसे में जब आप पिक्चर्स क्लिक करती हैं तो वो भी अच्छे नहीं आते। इन ब्यूटी टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आपके बाल सफर में भी सुंदर ही दिखेंगे।

सफर में अपने साथ ड्राय शैम्पू जरुर रखें

ये परेशानी तो हर लड़की के साथ होती है कि सफर के दौरान उनके बाल चिपचिपे और हवा से बेजान हो जाते हैं। अब आप सफर कर रही हैं तो ऐसे में सिर धोना तो मुमकिन नहीं है ऐसे में आपको अपने पर्स में एक ड्राय शैंपू जरुर रखना चाहिए जिसे आप बालों में स्प्रे करके जब बालों में कंघी करेंगी तो आपके बाल दोबारा ऐसे खिल जाएंगे जैसे आपने अभी उन्हें वॉश किया हो।

alia bhatt hair on long trip

सफर के दौरान बालों को खुला ना रखें

अगर आप रोड़ ट्रिप पर हैं या फिर बाइक, कार या ट्रेन से लंबा सफर करने वाली हैं तो अपने बालों को बांधकर रखें हो सके तो चोटी बना लें। सफर में अगर आप बालों को खुला रखेंगी तो ये हवा से उलझ जाएंगे इसलिए हो सके तो सफर के समय अपने पास आप स्कार्फ भी रख सकती हैं जिससे जब आप बाहर निकलें तो आपके बाल खराब ना हों। वैसे सबसे बेस्ट ये होगा कि आप सफर में बालों को अच्छे से बांधकर ही रखें।

take care your hair on long trip

लंबे सफर में अपने साथ सीरम रखें

हेयर सीरम इसका इस्तेमाल तो हर लड़की को करना चाहिए ये आपके बालों को शाइनी और मुलायम बना देता है। ट्रैवलिंग केसमय के समय बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं। इससे बचने के लिए सीरम की मदद लें। ट्रैवलिंग केे दौेरान अपने बैग में एक अच्छा एंटी-फ्रिज़ हेयर सीरम रखें और ज़रूरत महसूस होने पर इसका इस्तेमाल करें।

take care your hair on long trip inside

सफर पर जाने से पहले कोई हेयर ट्रीटमेंट ना लें

अगर आप किसी जगह घूमने जाने वाली हैं और अपने बालों को उससे पहले स्ट्रेट करवाना चाहती हैं या फिर स्पा लेने वाली हैं या फिर हेयर कलर करवाना वाली हैं तो ऐसे तब तक ना करें जब तक आप उस जगह घूमकर वापस ना आ जाएं। इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट ट्रैवलिंग से कम से कम 1 महीना पहले ही लेने चाहिए। ट्रैवलिंग के समय बालों को नुकसान होता है जिससे बालों पर किसी भी तरह का हेयर ट्रीटमेंट लेने का कोई फायदा नहीं होता यानि आपके पैसे ही बर्बाद होते हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP