बिरयानी बच गई है, तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, इसका इस्तेमाल आप स्वादिष्ट स्नैक्स बनाने में करें। जी हां आज हम आपको रेसिपी ऑफ द डे में बिरयानी कबाब बनाना बता रहे हैं, जो एक झटपट बनने वाला नाश्ता है, जिसे बची हुई बिरयानी से आसानी से बनाकर चटनी या सॉस के साथ परोसा जाता है।
बचे हुए बिरयानी कबाब दुनिया में हाल के ट्रेंडिंग खाद्य पदार्थों में सबसे फेमस में से एक है। इसे बनाना आसान है और यह स्वादिष्ट होता है। जब बिरयानी खाकर दिल भर जाए, तब इससे कबाब बनाएं और चाय के साथ मजे से खाएं। इस रेसिपी के बारे में हमें सेलिब्रिटी शेफ कुणाल कपूर के इंस्टाग्राम को देखने के बाद पता चला। आइए इसे बनाने की आसान रेसिपी के बारे में जानें।
View this post on Instagram
बनाने का तरीका
- एक बाउल में बची हुई वेजिटेबल बिरयानी, मैश किए हुए आलू, कद्दूकस किया हुआ पनीर, हरा धनिया और हरी मिर्च डालें।
- इसे एक बाउल में अच्छी तरह से मैश होने तक मिलाएं और मिश्रण तैयार करें।
- मिश्रण से थोड़ा सा मिश्रण हाथ में लेकर गोल आकार दें।
- अब एक प्याले में मैदा का गाढ़ा घोल बनाने के लिए पानी, नमक डालकर मिलाएं और गाढ़ा घोल बना लें।
- एक प्लेट में ब्रेड क्रम्ब्स लें। कबाब को बैटर में और फिर ब्रेड क्रम्ब्स में मिला लें।
- एक कड़ाही में थोड़ा तेल लें और गरम करें। पैन में कबाब डालकर फ्राई करें।
- सभी तरफ समान रूप से गोल्डन ब्राउन होने तक हिलाते रहें और कबाब को प्लेट में निकाल लें।
- बची हुई बिरयानी से बने टेस्टी कबाब तैयार है। इसे धनिए की चटनी के साथ सर्व करें।
Article & Image Credit: Chef Kunal (@Instagram)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों