herzindagi
how to make laccha rabri recipe

घर पर मिनटों में बनेगी बाजार जैसी लच्छा रबड़ी, जानें विधि

मलाई के लच्छे वाली दानेदार, ताजा रबड़ी की रेसिपी अगर जानना चाहती हैं तो हमारा यह लेख जरूर पढ़िएगा।
Editorial
Updated:- 2022-10-30, 07:00 IST

रबड़ी की बात आते ही आपके मुंह में भी पानी तो आ गया होगा। यह स्वीट डिश होती ही ऐसी है। किसी भी टाइम और किसी भी मौसम में रबड़ी मिल जाए तो आपका पूरा दिन मीठा हो जाता है। श्रीकृष्ण की धरती मथुरा से ताल्लुक रखने वाली यह रबड़ी आज देशभर में खाई-खिलाई जाती है। इस डेजर्ट के साथ लोगों का ऐसा रिश्ता रहा कि इसके नाम पर गांव मशहूर हो गए। जी हां, बंगाल के एक गांव में रबड़ी इतना बनती और बेची जाती थी कि उसका नाम ही रबड़ीग्राम हो गया था।

यह एक ऐसी रेसिपी है जिसे बनाना बहुत आसान है, लेकिन जितना संयम इसे बनाने के लिए आपको चाहिए वो हर किसी के पास नहीं होता। धीमी आंच पर पकने वाला यह डेजर्ट आज आपको हर गली-मोहल्ले में दिखेगा, लेकिन इसका स्वाद एकदम परफेक्ट किसी एक-आधी जगह मिलेगा।

अब रबड़ी तो आपने कभी न कभी खाई होगी, लेकिन मलाई के लच्छों और बादाम-पिस्ता से भरपूर लच्छा रबड़ी का स्वाद लिया है? अब आप सोच रही होंगी कि रबड़ी तो एक ही जैसी होती है। हां होती है, लेकिन एक सामान्य रबड़ी को मलाई की परतें अलग और स्वादिष्ट बना सकती हैं। वही रेसिपी हम आपको साथ साझा करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं लच्छा रेसिपी की विधि क्या है?

बनाने का तरीका-

how to make laccha rabdi at home

  • इसके लिए आपको बहुत सारे ड्राई फ्रूट्स लेने की जरूरत नहीं है। 5-6 बादाम और इतने ही पिस्ता को ले लीजिए।
  • अब एक गर्म पानी के भगोने में बादाम और पिस्ता को डालकर 20-25 मिनट के लिए भिगोकर रखें। निर्धारित समय के बाद इनके छिलके निकालकर इन्हें एक प्लेट में अलग रख लें।

इसे भी पढ़ें: घर पर झटपट तैयार करें सेब की मलाई जैसी रबड़ी, जानें आसान तरीका

  • अब एक मोटे तले वाले पैन या कढ़ाही में 2 लीटर फुल क्रीम दूध डालकर मीडियम आंच पर उबाल आने तक पकाएं। दूध में जब एक उबाल आ जाए तो उसे धीमी आंच पर रख लीजिए। इसमें अब खोया मिलाकर कुछ देर चलाते हुए पकाएं।
  • इस दौरान आपके दूध के ऊपर मलाई की लेयर तैरने लगेगी। उसे एक करछी से कलेक्ट करके पैन के किनार चिपाक दें। इसी तरह दूध की मलाई (मोटी मलाई जमाने का तरीका) को किनारे तब तक करें, जब तक कि दूध खिटकर आधा न हो जाए।
  • दूध को लगातार चलाते रहें और इसके बाद इसमें चीनी डालकर 10 मिनट के लिए पकाएं। पैन के किनारे जो मलाई जमी होगी, उसे खरोंचते रहें। इसे दूध में मिलाएं, लेकिन ध्यान रखें कि ये मलाई के लंबे लच्छे टूटे नहीं।
  • धीमी आंच पर इसे 1-2 मिनट के ढककर पकाएं। आखिर में इसमें बारीक कटे हुए बादाम और पिस्ता को डालकर मिक्स करें। यदि केसर है तो उसके 1-2 धागे इसमें डालें और 2 मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर लें।

इसे भी पढ़ें: मथुरा में बनी रबड़ी कोलकाता में हो गई थी बैन, जानें इसकी दिलचस्प कहानी

  • इस दानेदार रबड़ी को थोड़ा ठंडा करें और सर्विंग गिलास में ट्रांसफर करके फ्रीजर में 1 घंटे के लिए रख दें। कुछ समय बाद इसे गुलाब की पंखुड़ियों (गुलाब की पंखुड़ियों से बनाएं फर्टिलाइजर) और बारीक बादाम से सजाकर सर्व करें।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

लच्छा रबड़ी Recipe Card

घर पर झटपट लच्छा रबड़ी बनाने के लिए इस विधि को जरूर पढ़ें।

Vegetarian Recipe
Total Time: 55 min
Prep Time: 20 min
Cook Time: 35 min
Servings: 3
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 500
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 2 लीटर फुल क्रीम दूध
  • 200 ग्राम खोया
  • 300 ग्राम चीनी
  • 5-6 बादाम
  • 5-6 पिस्ता
  • गुलाब की पंखुड़िया (गार्निश के लिए)
  • 1-2 धागे केसर (ऑप्शनल)

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले मोटे तले वाले पैन में दूध डालकर उबाल आने तक पकाएं। इसमें खोया डालकर उसे धीमी आंच पर पकने के लिए रखें।

  2. Step 2:

    दूध पर बनी मलाई की लेयर को एक किनारे कर लें और इसी तरह दूध आधा होने तक लेयर को किनारे पर इकट्ठा करते रहें।

  3. Step 3:

    इसमें चीनी डालकर 10 मिनट पकाएं। पैने के किनारे लगी मलाई को खरोंचते रहें और दूध में मिला लें।

  4. Step 4:

    इसमें पिस्ता और बादाम डालकर कुछ देर और पका लें। यदि केसर हो तो उसके धागे डालकर ढककर पकाएं।

  5. Step 5:

    इसे सर्विंग गिलास में डालकर 1 घंटे ठंडा करने के लिए रखें। इसका बाद निकालकर गुलाब की पंखुड़ियों और कटे हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।