रबड़ी की बात आते ही आपके मुंह में भी पानी तो आ गया होगा। यह स्वीट डिश होती ही ऐसी है। किसी भी टाइम और किसी भी मौसम में रबड़ी मिल जाए तो आपका पूरा दिन मीठा हो जाता है। श्रीकृष्ण की धरती मथुरा से ताल्लुक रखने वाली यह रबड़ी आज देशभर में खाई-खिलाई जाती है। इस डेजर्ट के साथ लोगों का ऐसा रिश्ता रहा कि इसके नाम पर गांव मशहूर हो गए। जी हां, बंगाल के एक गांव में रबड़ी इतना बनती और बेची जाती थी कि उसका नाम ही रबड़ीग्राम हो गया था।
यह एक ऐसी रेसिपी है जिसे बनाना बहुत आसान है, लेकिन जितना संयम इसे बनाने के लिए आपको चाहिए वो हर किसी के पास नहीं होता। धीमी आंच पर पकने वाला यह डेजर्ट आज आपको हर गली-मोहल्ले में दिखेगा, लेकिन इसका स्वाद एकदम परफेक्ट किसी एक-आधी जगह मिलेगा।
अब रबड़ी तो आपने कभी न कभी खाई होगी, लेकिन मलाई के लच्छों और बादाम-पिस्ता से भरपूर लच्छा रबड़ी का स्वाद लिया है? अब आप सोच रही होंगी कि रबड़ी तो एक ही जैसी होती है। हां होती है, लेकिन एक सामान्य रबड़ी को मलाई की परतें अलग और स्वादिष्ट बना सकती हैं। वही रेसिपी हम आपको साथ साझा करने वाले हैं, तो चलिए जानते हैं लच्छा रेसिपी की विधि क्या है?
इसे भी पढ़ें: घर पर झटपट तैयार करें सेब की मलाई जैसी रबड़ी, जानें आसान तरीका
इसे भी पढ़ें: मथुरा में बनी रबड़ी कोलकाता में हो गई थी बैन, जानें इसकी दिलचस्प कहानी
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
घर पर झटपट लच्छा रबड़ी बनाने के लिए इस विधि को जरूर पढ़ें।
सबसे पहले मोटे तले वाले पैन में दूध डालकर उबाल आने तक पकाएं। इसमें खोया डालकर उसे धीमी आंच पर पकने के लिए रखें।
दूध पर बनी मलाई की लेयर को एक किनारे कर लें और इसी तरह दूध आधा होने तक लेयर को किनारे पर इकट्ठा करते रहें।
इसमें चीनी डालकर 10 मिनट पकाएं। पैने के किनारे लगी मलाई को खरोंचते रहें और दूध में मिला लें।
इसमें पिस्ता और बादाम डालकर कुछ देर और पका लें। यदि केसर हो तो उसके धागे डालकर ढककर पकाएं।
इसे सर्विंग गिलास में डालकर 1 घंटे ठंडा करने के लिए रखें। इसका बाद निकालकर गुलाब की पंखुड़ियों और कटे हुए बादाम से गार्निश करके सर्व करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।