घर पर अगर मलाई हो तो उससे काफी काम किए जा सकते हैं। एक तरह से देखा जाए तो मलाई को स्किन से लेकर खाने-पीने की चीज़ों में इस्तेमाल किया जा सकता है। पर कई लोगों की ये शिकायत होती है कि मलाई आसानी से नहीं निकलती है और भले ही वो फुल क्रीम दूध लेकर आएं बस एक पतली लेयर मलाई की निकलती है। दूध से मलाई निकालने के लिए आप कई तरह की चीज़ें ट्राई करते हैं, लेकिन आज हम आपको बहुत ही आसान तीन देसी हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे आपको मन के मुताबिक मलाई मिलेगी।
हैक्स जानने से पहले ये जान लीजिए कि मलाई की क्वांटिटी आपके दूध पर भी निर्भर करती है। फुल क्रीम, भैंस का दूध, गाय का दूध ज्यादा मलाई देगा वहीं टोन्ड या स्किम्ड मिल्क में कम मलाई मिलेगी। इसलिए ये जरूरी है कि आपको अगर बहुत ज्यादा मलाई चाहिए तो फुल क्रीम दूध का या फिर भैंस के दूध का इस्तेमाल करें जिसमें फैट कंटेंट ज्यादा होता है।
तो चलिए आपको बताते हैं मलाई जिसे इंग्लिश में मिल्क क्रीम या क्रीम लेयर कहा जाता है उससे जुड़े कुछ आसान से हैक्स-
यहां पर दूध को उबालने का तरीका बस थोड़ा सा अलग हो जाएगा। मलाई तब ज्यादा गाढ़ी जमती है जब दूध ज्यादा अच्छे से पक जाता है। ऐसे में दूध को सिर्फ उबाल कर ढक कर रख देंगे तो मलाई गाढ़ी नहीं जमेगी। अधिकतर दूध हम फ्रिज से निकालकर सीधे उबलने चढ़ा देते हैं जिससे और ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि दूध का तापमान काफी ठंडा होता है और एकदम तेज़ आंच में चढ़ने पर उसमें रिएक्शन ठीक तरह से नहीं होता है। ऐसे में आप उसे मीडियम आंच पर उबालें और जब ये उबलने वाला हो तब इसे धीमी आंच पर कर दें जिससे ये 3-4 मिनट और पक जाए।
बस ये कुछ मिनट काफी होंगे दूध में मलाई जमाने के लिए। इसके बाद आप दूध को एकदम ढक कर न रखें बल्कि आप इसे थोड़ा खुला छोड़ें। आप किसी छलनी का उपयोग कर सकती हैं या फिर अगर प्लेट से ढक रही हैं तो थोड़ी सी जगह छोड़ें जिससे ठंडा होने तक इसमें हवा जा सके।
अब इसके रूम टेम्परेचर पर आते ही इसे फ्रिज में रख दें। आप देखेंगी कि रात भर में ही दूध में कितनी मोटी मलाई जम गई है।
इसे जरूर पढ़ें- कैसा दूध पीना आपके लिए होगा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें किस बीमारी के लिए सही है कैसा दूध
हो सकता है कि दूध को उबालते समय आप कुछ भी न करती हों, पर एक-दो बार चम्मच चलाना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित हो सकता है। दूध को उबालने का तरीका यहां पहले वाले तरीके से थोड़ा सा अलग है और इससे रिजल्ट भी जल्दी मिल सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- आखिर क्यों उबलते हुए दूध के ऊपर रखना चाहिए लकड़ी का चम्मच, जानें इसके पीछे का लॉजिक
अब दो बातें तो साफ हो गई हैं, पहली ये कि ठंडा दूध एकदम हाई फ्लेम पर रखेंगे तो उसमें मलाई ठीक से नहीं जमेगी और दूसरा ये कि दूध को थोड़ा पकाएंगे तो मलाई ज्यादा गाढ़ी जमेगी। पर अगर आपको दूध में गाढ़ी मलाई चाहिए और इसे स्टोर करने के लिए आपके पास मिट्टी का बर्तन है तो आपका काम और आसान हो जाएगा। मिट्टी के बर्तन में दूध पर रिएक्शन ज्यादा जल्दी होता है और इससे मलाई भी गाढ़ी होती है।
बस आपको गुनगुने और ज्यादा पके हुए दूध को मिट्टी के बर्तन में स्टोर करके रखना है। इसमें भी जब दूध से भाप निकल रही हो तो उसे पूरी तरह से न ढके बल्कि थोड़ी जगह छोड़ दें।
जब एक साथ बहुत सारी मलाई इकट्ठा हो जाए तो इसे पकाकर आप घी निकालें। आपको मलाई और घी दोनों ही मिल जाएंगे।
ये तीनों ही हैक्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं और आप बहुत ही आसानी से इनकी मदद से गाढ़ी मलाई जमा सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock/ Yasmin Huma Khan youtube channel
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।