herzindagi
homemade rasam powder

क्या है साउथ इंडियन रसम पोडी, जानें इसे बनाने का आसान तरीका

रसम पाउडर एक स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय मसाला है, जिसे कई तरह के मासले के संयोजन से बनाया जाता है। आप घर पर ही इस मसाले को बना सकते हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-13, 15:12 IST

रसम पाउडर दक्षिण भारत का बेहद ही स्वादिष्ट और लोकप्रिय मसाला है। इस मसाले को धनिया, जीरा, मेथी, करी पत्ता, लाल मिर्च और हल्दी, नमक और हींग समेत कुछ मसालों से तैयार किया जाता है। यह बहुत टेस्टी मसाला है, जिसे दाल या सब्जी में मिलाकर खाने से भोजन का स्वाद कई गुना तक बढ़ जाता है। जिस प्रकार हमारे रसोई में सांभर मसाला और गन पाउडर प्रसिद्ध है उसी प्रकार से दक्षिण भारत की रसोइयों में यह रसम पोडी या रसम पाउडर मसाला फेमस है। आज के इस लेख में हम आपको घर पर ही रसम पोडी बनाने की विधि बताएंगे।

क्या है रसम पाउडर

रसम पाउडर एक ऐसे मसाले का मिश्रण है जिसका उपयोग रसोई में भोजन के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है, खासतौर पर दक्षिण भारत में। साउथ इंडिया में इसका उपयोग रसम बनाने के लिए किया जाता है। रसम एक सूप की तरह होता है, जिसमें इमली, टमाटर और दूसरी सब्जी के साथ रसम पाउडर का स्वाद होता है। रसम को चावल के साथ परोसा जाता है। बाजार में भी आपको आसानी से रसम पाउडर मिल जाएगा लेकिन आप इसे शुद्ध रूप से घर पर बनाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए विधि को फॉलो करें।

रसम पाउडर बनाने के लिए सामग्री

rasam powder

  • नारियल तेल 2 चम्मच
  • एक कप धनिया के बीज
  • 25 ग्राम जीरा
  • 20 ग्राम मेथी
  • 10 ग्राम करी पत्ता
  • 100 ग्राम सूखी लाल मिर्च
  • एक चम्मट हल्दी
  • एक चम्मच हींग

कैसे बनाएं रसम पोडी या रसम पाउडर

rasam podi

  • एक पैन में नारियल तेल डालकर गर्म करें और धनिया के बीज को डालकर भून लें। खुशबू आने के बाद धनिया के बीज को निकालकर एक प्लेट में रखें।
  • अब उस पैन में नारियल तेल को गर्म करें और उसमें जीरा और मेथी डालकर भून लें। 
  • भूनने के बाद उसमें करी पत्ता डालकर अच्छे से भून लें ताकि करी पत्ता कुरकुरा हो जाए। अब सभी को एक प्लेट में निकाल लें और एक तरफ रख लें।
  • अब पैन में फिर नारियल तेलडालकर गर्म कर लें और उसमें सूखी लाल मिर्च डालकर भून लें। मिर्च भूनने के बाद उसे एक प्लेट में निकाल लें और ठंडा होने दें।
  • सभी मसाला जब ठंडा हो जाए तो सभी को मिक्सर जार में डालकर बारीक पीस लें। पीसने के बाद हल्दी और हींग को भी डालकर पीस लें।
  • आपका साउथ इंडियन रसम पोडी बनकर तैयार है इससे रसम बनाएं और खाने का स्वाद लें। 

इसे भी पढ़ें: क्या है साउथ इंडियन गन पाउडर, जानें बनाने का आसान तरीका

रसम पाउडर को कैसे स्टोर करें

  • रसम पाउडर में नमक की मात्रा होती है इसलिए इसे खुले में रखने से बचें।
  • रसम पाउडर को एयरटाइट कंटेनर में भरकर ठंडी जगह पर रखें। 
  • नमी और धूप से इस पाउडर को दूर रखें। 

इसे भी पढ़ें: ये 21 मसाले घर पर आसानी से तैयार करें और बन जाएं किचन क्‍वीन

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।