Lunch Box Recipe: बच्चों को टिफिन में बनाकर देना है कुछ Yummy, झटपट बना लें यह हेल्दी स्प्राउट्स Taco...देखें रेसिपी

Sprouts Taco Recipe In Hindi: अगर आपके भी बच्चे खाने में कुछ टेस्टी मांगते हैं, तो आप उनको लंच बॉक्स में स्प्राउट्स टाको (Taco) बनाकर दे सकती हैं। यह टेस्टी के साथ एक हेल्दी ऑप्शन भी रहेगा।
Indian lunch box ideas

हर मां को सुबह उठते ही यह चिंता सताने लगती है कि आखिर बच्चे को लंच बॉक्स में क्या दिया जाए। इसके साथ ही हेल्दी ऑप्शन की भी तलाश करनी पड़ती है कि ऐसा कुछ रखा जाए जो कि खाने में टेस्टी होने के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद रहे। बच्चों को खाने में हर दिन कुछ नया चाहिए होता है। हर बच्चे के बहुत नखरे होते हैं। यह हर मॉम के लिए टेंशन रहती है कि आखिर ऐसा क्या यूनिक बनाया जाए जिसको देखकर बच्चा एकदम खुश हो जाए और वो पूरा टिफिन खत्म करके आए।

यदि आप भी एक मॉम हैं और अपने बच्चे के टिफिन बॉक्स के लिए हेल्दी डिशेज की तलाश में रहती हैं, तो आज हम आपके लिए एक यम्मी और शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। जिसको आपका बच्चा खाने के बाद बेहद खुश हो जाएगा और हर बार इसी को खाने के लिए बोलेगा। यह रेसिपी खाने में काफी टेस्टी और स्वादिष्ट लगती है। यदि आप भी एक जैसा टिफिन आइडियाज से बोर हो चुकी हैं, तो इस इंस्टेंट और हेल्दी स्प्राउट्स टाको की रेसिपी को ट्राई कर सकती हैं। यह आपके बच्चे और उनके फ्रेंड्स सबको पसंद आएगी। आइए जान लेते हैं इसको बनाने का तरीका।

स्प्राउट्स टाको की रेसिपी

taco

आवश्यक सामग्री

  • गेंहू की रोटी- 2
  • मिक्स स्प्राउट्स- 1 कटोरी
  • उबले आलू- 2
  • नमक- स्वादानुसार
  • चाट मसाला- आधा चम्मच
  • टोमैटो सॉस- 2 चम्मच
  • ऑरिगेनो फ्लेक्स- 1 चम्मच
  • स्वीट कॉर्न
  • पनीर- 100 ग्राम
  • पालक
  • घी- सेकने के लिए

ये भी पढ़ें: Kids Lunch Box Recipe: शनिवार को बच्चों के लंच बॉक्स में बनाकर रखें ये टेस्टी Churros, पूरा डिब्बा हो जाएगा साफ

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आपको एक रात पहले स्प्राउट्स को पानी में भिगो देना है।
  • सुबह उठकर इनका पानी हटाकर हल्का उबाल लें।
  • अब पालक को साफ करके प्रेशर कुकर में उबाल लें फिर इसे मिक्सी जार में डालकर पीस लें।
  • गेहूं का आटा लेकर उसमें घी का मोयन, नमक और पालक की प्यूरी डालकर आटा गूंथ लें।
  • अब एक बर्तन उबले आलू लेकर उसमें स्प्राउट्स, उबले कॉर्न डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

sporouts chaat

  • इसके बाद इसमें नमक, चाट मसाला, ऑरिगेनो और थोड़ा टोमैटो सॉस डालकर मिक्स करें।
  • फिर आपको गेंहू के आटे की आधी पकी हुई रोटी सेंक लेनी हैं।
  • रोटी ठंडी हो जाने के बाद उसपर थोड़ा सॉस और चाट मसाला लगाएं फिर तैयार मिश्रण को भरें और ऊपर से पनीर कद्दूकस करके डाल दें।

taco stuffing

  • अब रोटी को फोल्ड करें और तवे पर घी लगाकर दोनों साइड से एकदम धीमी आंच पर सेक लें।
  • दोनों साइड से क्रिस्पी हो जाने के बाद गैस से नीचे उतारे और सॉस के साथ बच्चों के टिफिन बॉक्स में सर्व करें।

how to make veg taco

आप हमारी बताई गई इस डिश को एक बार अपने बच्चे को लंच बॉक्स में जरूर रखकर दें। यकीनन यह डिश आपके बच्चे को बेहद पसंद आएगी और वो आपको हर बार इसे ही बनाने को बोलेगा।

ये भी पढ़ें: Kids Lunch Box Recipe: आपका बच्चा भी नहीं खाता है हरी सब्जियां, लंच बॉक्स में बनाकर दें लौकी के अप्पे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP