इंडियन कढ़ी तो सभी को पसंद है भारत के हर राज्य में कढ़ी बनाने की रेसेपी भी अलग है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह श्री लंका में भी कढ़ी काफी पॉपुलर है और श्री लंकन कढ़ी का स्वाद भी लोगों को काफी पसंद है। इस तरह की कढ़ी आपको भारत में आसानी से खाने के लिए नहीं मिलती क्यों कि इसे श्री लंकन शेफ ही बढ़िया बना पाते हैं। अब हम आपको एक रेस्ट्रां की श्री लंकन वट्टाका कढ़ी की exclusive रेसिपी बता रहे हैं।
श्री लंकन वट्टाका करी की सामग्री
श्री लंकन वट्टाका करी की विधि
- एक पैन में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करें फिर इसमें सरसों और मेथी के दाने, करी पत्ते, हरी मिर्च डाल दें।
- अब इसमें कटा हुआ लाल कद्दू डालें और इसे एक मिनट तक पकाएं।
- फिर इसमें ऊपर से मद्रास कढ़ी पाउडर और हल्दी डालें।
- इस मिश्रण में नारियल का दूध डालकर इसे धीमी आंच पर थोड़ी देर तक पकाएं।
- अब इसे तब कर पकाएं जब तक ये सॉफ्ट ना हो जाए। जब आप इसे पकाएंगे कढ़ी थोड़ी सी गाढ़ी भी हो जाएगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों