इंडियन कढ़ी तो सभी को पसंद है भारत के हर राज्य में कढ़ी बनाने की रेसेपी भी अलग है लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की तरह श्री लंका में भी कढ़ी काफी पॉपुलर है और श्री लंकन कढ़ी का स्वाद भी लोगों को काफी पसंद है। इस तरह की कढ़ी आपको भारत में आसानी से खाने के लिए नहीं मिलती क्यों कि इसे श्री लंकन शेफ ही बढ़िया बना पाते हैं। अब हम आपको एक रेस्ट्रां की श्री लंकन वट्टाका कढ़ी की exclusive रेसिपी बता रहे हैं।
लाल कद्दू- 100 ग्राम छोटे टुकड़े में कटे हुए
मेथी के बीज- 1 चुटकी
सरसों- 1 चुटकी
हरी मिर्ची- 1/2 चम्मच बारीक कटी हुई
करी पत्ता- 4-5 पत्ते
मद्रास कढ़ी पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
नारियल का दूध- 100 ml
हल्दी-1 चुटकी
तेल- एक चम्मच
नमक- स्वादानुसार
श्रीलंकन वट्टाका करी गुड़गांव के रेस्ट्रां Ciclo Café में Halloween के खास मौके पर परोसी जाएगी। ये कढ़ी यहां की specialty है। इसे आप गर्म चावलों के साथ सर्व करें। ये खाने में टेस्टी भी हैं और हेल्दी भी हैं। श्री लंकन वट्टाका करी कद्दू से बनती है। इसमें पोटैशियम और विटामिन ए होता है जो आपके लिए जरूरी है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।