सूजी या चावल से नहीं पनीर से बनती है 15 मिनट में इडली

सूजी और चावल की इडली तो आपने बहुत बार खाई होगी लेकिन क्या आपने झटपट तैयार होने वाली पनीर की इडली खाई है। 15 मिनट में तैयार हो जाती है पनीर इडली इसलिए आप चाहें तो बच्चों के टिफिन में भी पनीर इडली बनाकर रख सकती हैं। वैसे देखा जाएं तो पनीर इडली शाम के लिए अच्छा-खासा हल्का-फुल्का और हेल्दी स्नैक्स भी है। 

Instant Paneer Idli recipe

सूजी और चावल की इडली तो आपने बहुत बार खाई होगी लेकिन क्या आपने झटपट तैयार होने वाली पनीर की इडली खाई है।

15 मिनट में तैयार हो जाती है पनीर इडली इसलिए आप चाहें तो बच्चों के टिफिन में भी पनीर इडली बनाकर रख सकती हैं। वैसे देखा जाएं तो पनीर इडली शाम के लिए अच्छा-खासा हल्का-फुल्का और हेल्दी स्नैक्स भी है।

वैसे पनीर इडली रेसिपी ट्राई करने की आपके पास दो और वजह यह है कि एक तो सूजी और चावल की इडली से आप बोर हो गई होंगी, दूसरी वजह यह है कि अगर आपको पनीर पसंद हैं तो शाही पनीर ने से आपका मन ऊब चुका होगा इसलिए आपके लिए सही यही है कि किसी भी वीकेंड 15 मिनट निकालकर पनीर की इडली जरूर बना कर देखिए।

चलिए आपको बताते हैं कैसे बनती हैं पनीर की इडली।

क्या-क्या चाहिए पनीर इडली बनाने के लिए?

  • एक कप फैंटा हुआ दही
  • बेसन: 50 ग्राम
  • सूजी: 100 ग्राम
  • पनीर: 125 ग्राम
  • करी पत्ते: 12
  • बारीक कटी हुई थोड़ी सी गाजर
  • बारीक कटी हुई थोड़ी सी शिमला मिर्च
  • बारीक कटी हुई थोड़ी सी हरी मिर्च
  • बारीक कटी हुई थोड़ा सा हरा धनिया
  • नमक- ¾ छोटी चम्मच या स्वादानुसार
  • एक छोटी चम्मच काली सरसों के दानें
  • एक छोटी चम्मच ईनो फ्रूट सॉल्ट

Instant Paneer Idli recipe inside

ऐसे बनाई जाती है पनीर इडली

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में सूजी, बेसन और दही डाल दीजिए और इन्हें अच्छे से मिक्स कर लीजिए ताकि आपके घोल में गुठलियां ना रहे।
  • इसके बाद इस घोल में शिमला मिर्च, हरा धनिया, हरी मिर्च, गाजर और नमक डाल दीजिए। अब सारी चीजों को अच्छे से मिलने तक मिक्स कर लीजिए।
  • अब घोल को 15 मिनट के लिए रख दीजिए। इससे सूजी और बेसन फूलकर तैयार हो जाएंगे। इसी बीच पनीर कद्दूकस कर लीजिए।

Read more: घर पर बनाएं साउथ की स्वादिष्ट स्टफ्ड मसाला इडली

  • घोल के फूलने पर इसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डालकर मिक्स कर दीजिए।
  • अगर आपको घोल हल्का दिख रहा हो तो उसे थोड़ा सा गाढ़ा कर लीजिए।
  • इडली के सारे सांचों में थोड़ा सा तेल लगा लीजिए। साथ ही इडली बनाने के लिए कुकर में 2 कप पानी डालकर गर्म होने के लिए रख दीजिए।
  • सबसे बाद में घोल में ईनो फ्रूट सॉल्ट डालिए और इसके ऊपर एक छोटी चम्मच पानी डाल दीजिए।
  • इसे सिर्फ ईनो के मिलने तक मिक्स कर लीजिए। घोल को बहुत ज्यादा देर तक मत फैंटिए। अब इडली के सांचों में थोड़ा-थोड़ा घोल डाल दीजिए और सांचों को स्टेन्ड में लगाकर स्क्रू फिट करके कुकर में उबल रहे पानी में रख दीजिए।

Instant Paneer Idli recipe inside

  • अब कुकर को बंद कर दीजिए लेकिन इसके ढक्कन पर सीटी मत लगाइए। इडली को मीडियम गैस पर 10 मिनट के लिए पकने दीजिए।
  • 10 मिनट के बाद गैस बंद करके कुकर का ढक्कन खोलिए और इडली चैक कर लीजिए।
  • आपको इडली काफी फूली हुई दिखाई देगी। इसे अंदर से देखने के लिए इडली के बीच में चाकू डालकर वापस निकालकर देखिए। अगर इसमें घोल लगकर नही आ रहा है तो इडली पककर तैयार है।
  • कुकर से इडली एक दम बाहर निकाल लीजिए और स्क्रू खोलकर सांचों को अलग-अलग कर लीजिए ताकि इडली जल्दी से ठंडी हो जाए।
  • इडली के थोड़ा सा ठंडा होने के बाद इन्हें चाकू की मदद से सांचों से निकालकर प्लेट में रख दीजिए। अब आपकी पनीर इडली तैयार है। इन्हें और ज्यादा स्वादिष्ट बनाने के लिए इनके ऊपर तड़का डालिए।

पनीर इडली पर तड़का लगाने के लिए

पैन गैस गर्म कीजिए। अब इसमें एक चम्मच तेल डाल दीजिए। तेल में सरसों के दाने डालकर भून लीजिए। सरसों के दाने भुनने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और इसमें करी पत्ते डाल दीजिए। सबसे लास्ट में इडली के ऊपर थोड़ा-थोड़ा तड़का डाल दीजिए.

Read more: खाने हैं भुट्टे के दाने तो घर पर ऐसे बनाएं चटपटे कुरकुरे स्वीट कॉर्न

Tips

कुछ लेडीज़ को हरी मिर्च का टेस्ट पसंद नहीं होता है तो आप ऐसे में पनीर इडली में चाहे तो हरी मिर्च क अयूज़ नहीं भी कर सकती हैं।

इडली का घोल बनाते टाइम ध्यान दें कि घोल ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए।

घोल में सबसे लास्ट में ही ईनो फ्रूट सॉल्ट डालें और इसे सिर्फ घोल में मिलने तक ही मिलाएं। इसे बहुत ज्यादा देर तक ना चलाएं.।

इडली को कुकर से निकालते समय हाथ को कपड़े से जरूर ढक लें क्योंकि कुकर में भाप होने की वजह से हाथ जल सकता है।

आप चाहे तो सरसों के दानों की जगह राई भी पनीर इडली में यूज़ कर सकती हैं।

इडली के सांचों में बिना तेल लगाए इडली के घोल को सांचों में मत डालिए।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP