herzindagi
rajasthani imli ka amlana

इमली का अमलाना लू से दिलाएगा राहत, घर पर ऐसे बनाएं यह राजस्थानी समर ड्रिंक

इन दिनों बाहर निकलना एक कठिन टास्क लगता है। इतनी गर्मी में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए इमली का अमलाना से बेहतर क्या होगा? यह चटपटी ड्रिंक राजस्थान की देन है। आइए इसकी रेसिपी जानते हैं। 
Editorial
Updated:- 2024-05-27, 12:37 IST

मेरा बस चले, तो मैं गर्मी में बिल्कुल अपने घर से बाहर न निकलूं... यह मेरे जैसे ख्याल आपके मन भी जरूर आते होंगे। अरे भाई, गर्मी है ही इतनी कि कोई भी अपने घर से इन दिनों बाहर निकलना नहीं चाहेगा। मगर ऑफिस के चक्कर में घर से बाहर निकला पड़ता है। फिर कभी शॉपिंग तो कभी सब्जी की खरीदारी के लिए भी निकलना पड़ता है। ऐसे में गर्मी को मात देने के लिए यही तरीका है कि आप शरीर को जितना हो सके, उतना हाइड्रेटेड रखें। खूब पानी पिएं। बाहर निकलते वक्त अपनी त्वचा को बचाएं और खाने में ऐसी चीजें खाएं जिन्हें पचाना आपके लिए आसान हो। 

इन दिनों एक चीज जिसका सबसे ज्यादा सेवन किया जाता है, वे शिकंजी और नींबू पानी जैसी ड्रिंक्स हैं। गर्मियों में जगह-जगह आपको छाछ, शिकंजी, नींबू पानी, कांजी और नारियल पानी के स्टॉल्स नजर आएंगे। नॉर्थ इंडिया से लेकर साउथ इंडिया और उत्तर, पश्चिम और पूर्वी राज्यों में भी अलग-अलग ड्रिंक्स लोकप्रिय हैं। जैसे हम छाछ, लस्सी और नींबू पानी का सेवन ज्यादा करते हैं, वैसे ही साउथ इंडिया में नारियल पानी खूब पिया जाता है। 

इसी तरह हमारे राजस्थान में इमली का अमलावा बड़ा लोकप्रिय है। इसे आप इमली का जूस या इमली का शरबत भी कह सकते हैं। यह खट्टी-मीठी ड्रिंक पाचन को दुरुस्त करने में मदद करती है। पेट की गर्मी को दूर करने के लिए यह एक अच्छी ड्रिंक है। इसे बनाना भी आसान है। अगर आप शिंकजी या नींबू पानी पीकर बोर हो गए हैं, तो इमली के शरबत को बनाकर देखें। यह शरबत इतना स्वादिष्ट होता है कि यह शानदार पेय आपके मेन्यू का खास हिस्सा बन जाएगा।

इसे भी पढ़ें: 1 नहीं 3 तरीकों से आप भी बना सकती हैं इमली की चटनी, जानें रेसिपी

इमली का अमलाना बनाने का तरीका-

summer drink imli ka amlana

  • इसके लिए आपको पहले इमली को नरम करके उसका गूदा निकालना होगा। अमलाना बनाने के लिए हरी इमली का उपयोग न करें, वरना ड्रिंक बहुत ज्यादा खट्टी हो जाएगी। 
  • सबसे पहले मीठी इमली को 2 कप पानी में लगभग 30 मिनट तक भिगोकर रखें। इससे इमली नरम हो जाएगी और गूदा निकालने में आपको आसानी होगी।
  • 30 मिनट के बाद भीगी हुई इमली को निचोड़कर उसका गूदा निकाल लें। किसी भी रेशे या बीज को हटाने के लिए इसे एक महीन जाली वाली छलनी से छान लें। आपको इमली का मुलायम पेस्ट चाहिए होगा।
  • एक पतीले में इमली का पेस्ट, गुड़, काला नमक, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और बचा हुआ 2 कप पानी मिलाएं। गुड़ को अच्छी तरह हिलाकर घोल लीजिए और मसालों को अच्छी तरह मिला लीजिए।
  • अब इस पतीले को  मीडियम हीट रखें और मिश्रण को हल्का उबाल लें। आंच कम कर दें और इसे बीच-बीच में हिलाते हुए लगभग 5-7 मिनट तक उबलने दें।
  • अमलाना को चखें और मसाला अपनी पसंद के अनुसार एडजस्ट करें। अगर आपको खट्टापन या तीखापन ज्यादा लग रहा हो, तो उसमें गुड़ मिला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इमली से बच्चों के लिए बनाएं खट्टी-मीठी गोलियां और लॉलीपॉप, जानिए आसान रेसिपीज

  • पानी थोड़ा-सा गाढ़ा नजर आने लगे, तो आप आंच बंद करके अमलाना को ठंडा होने दें।
  • इसे ठंडा करने के बाद कुछ देर के लिए फ्रिज में भी रख सकते हैं। अब सर्विंग के लिए 2-3 गिलासेस लें। उनमें आइस क्यूब्स और पुदीना की पत्तियां डालकर थोड़ा क्रश करें। फ्रिज से अमलाना निकालकर गिलास में भरें और सर्व करें।

Image Credit: Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

इमली का अमलाना Recipe Card

आइए आपको बताएं कि आप इमली की मदद से स्वादिष्ट शरबत कैसे बना सकते हैं।

Vegetarian Recipe
Total Time: 15 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Low
Course: Beverages
Calories: 75
Cuisine: Indian
Author: Ankita Bangwal

Ingredients

  • 1 कप इमली
  • 1/2 कप गुड़
  • स्वादानुसार काला नमक
  • 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • आवश्यकतानुसार पानी
  • पुदीना की पत्तियां और आइस क्यूब्स

Step

  1. Step 1:

    इमली के गूदे को गर्म पानी में भिगोकर थोड़ा नरम कर लें।

  2. Step 2:

    अब इमली के पेस्ट में सारे मसाले डालकर हिलाएं। इसे एक पतीले में ट्रांसफर करें और गर्म कर लें।

  3. Step 3:

    अमलाना थोड़ा गाढ़ा हो जाए तो गैस बंद करके उसे ठंडा कर लें।

  4. Step 4:

    दो गिलास में आइस क्यूब्स और पुदीना डालें। ऊपर से ठंडा अमलाना डालकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।