बासी रोटी से बनाए जा सकते हैं शाकाहारी सीख कबाब, झटपट बन जाएगा ये स्वादिष्ट और चटपटा नाश्ता

बची हुई रोटी से किस तरह से आप सीख कबाब बना सकती हैं ये जानती हैं? बासी रोटी से ऐसा चटपटा स्नैक घर में सभी को पसंद आएगा। 

How to make veg seekh kebab

हमारे घरों में बची हुई रोटी को अधिकतर कोई नहीं खाता है। कई लोगों के घरों में तो ये रोज़ का काम हो जाता है कि उन्हें हमेशा ही रोटी फेंकनी पड़ती है। एक बार रोटी ज्यादा बन गई तो हमें खुद ही गिल्ट होने लगता है कि इन रोटियों का आखिर किया क्या जाए। बची हुई रोटियों को बहुत तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है और आप ऐसी रेसिपीज उनसे क्रिएट कर सकती हैं जिससे आपको और आपके परिवार को काफी अच्छे स्नैक्स मिल जाएंगे।

तो ऐसे में क्यों ना आज आपके लिए हम ऐसा ही कुछ बनाएं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं शाकाहारी सीख कबाब बनाने की रेसिपी जिसे आप बासी रोटी से बना सकती हैं। इस रेसिपी के साथ आपको बताएंगे कुछ हैक्स जिससे रोटियों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

सामग्री-

इस रेसिपी में सामग्री थोड़ी ज्यादा लगेगी क्योंकि हम सीख कबाब जैसे स्पेशल स्नैक को बनाने जा रहे हैं।

seekh kebab from roti

सोया स्टिक के लिए इंग्रीडिएंट्स

  • 2-3 बासी रोटी
  • 100 ग्राम सोयाबीन वड़ी
  • 2 बड़े चम्मच सोयाबीन पाउडर
  • 1/2 बड़ा चम्मच रोस्टेड जीरा पाउडर
  • 1/2 बड़ा चम्मच कुटी हुई लाल मिर्च
  • 1/2 बड़ा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
  • जरूरत के अनुसार हल्दी पाउडर
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 बड़ा चम्मच अमचूर पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच आरारोट
  • 1 छोटा चम्मच तेल
  • बाकी तलने के लिए तेल

आप सर्विंग के लिए कच्चा प्याज, नींबू, पुदीना, हरी चटनी और धनिया पत्ता भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

roti seekh kebab

इसे जरूर पढ़ें- घर पर ऐसे बनाएं किचन किंग मसाला, हर सब्जी के स्वाद को करेगा दोगुना

कैसे बनाने हैं रोटी के सीख कबाब?

  • आपको बाइंडिंग के लिए रोटी के साथ-साथ सोया बड़ी का इस्तेमाल करना है इसलिए पहले उन्हें 5-7 मिनट के लिए गलाकर रख दें। इसके बाद सोया बड़ी को 5 मिनट के लिए उबालकर पानी छान लें।
  • अब रोटियों को तवे पर अच्छे से सेंक लें जिससे वो सख्त हो जाएं और फिर उन्हें तोड़कर मिक्सर जार में ग्राइंड कर लें। इससे अच्छा पाउडर बन जाएगा।
  • अब चपाती पाउडर, सूखे मसाले, आरारोट और थोड़ा सा तेल डालकर एक मिक्सचर बनाएं।
  • इसके बाद इसमें क्रश किए हुए सोया चंक मिलाएं जिससे बाइंड करने लायक बैटर तैयार हो जाए।
  • अब आप एक लकड़ी की स्टिक पर अपनी हथेलियों की मदद से इस मिक्सचर को बिल्कुल वैसे ही लगाएं जैसे बाज़ार में मिलने वाले सीख कबाब लगाए जाते हैं। आपको वुडन स्टिक्स आसानी से बाज़ार से मिल जाएंगी या फिर आप आइसक्रीम स्टिक्स, चॉप स्टिक्स आदि का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
  • ध्यान रखें कि आप हथेलियों पर थोड़ा तेल जरूर लगाएं जिससे सीख कबाब आसानी से लग जाए।
  • अब इसे तेल में मीडियम हीट पर तल लें जब तक ये गोल्डन ब्राउन रंग का नहीं हो जाता।
  • आप अलग से कटा हुआ प्याज, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च, हरा धनिया और थोड़ी सी पुदीने की पत्तियां, नींबू का रस आदि मिलाकर हरी चटनी बना सकती हैं।
  • इसे गर्मा गर्म सर्व करें और आनंद लें शाकाहारी सीख कबाब का।

इसे जरूर पढ़ें- बैंगन भूनते समय ब्लॉक हो गए हैं गैस बर्नर के छेद तो करें ये काम

बासी रोटी के अन्य हैक्स

बासी रोटी का इस्तेमाल आप पापड़ की तरह भी कर सकती हैं। बस इसे चार हिस्सों में तोड़ लें और फिर इसे तेल में फ्राई कर लें। इसके ऊपर नमक-मिर्च लगाकर इसका आंद लें।

बासी रोटी का पोहा भी बनाया जा सकता है जिसे बनाने का तरीका रेगुलर पोहे जैसा ही होता है बस आपको पोहे की जगह रोटी के टुकड़ों का इस्तेमाल करना है।

आपको ध्यान ये रखना है कि अगर बहुत ही पुरानी रोटी है तो उसे ना इस्तेमाल करें क्योंकि इससे अपच भी हो सकती है। बासी रोटी अगर आपके घर में बच जाए तो आप क्या करती हैं? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

Image Credit: Freepik/ Shutterstock
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP