व्रत में ज्यादातर लोग साबूदाना खाते हैं, लेकिन यह सिर्फ व्रत के लिए नहीं होता। आप आमतौर पर भी इससे कई सारी चीजें बना सकते हैं। इसकी खिचड़ी, टिक्की, खीर के बाद चलिए अब आपको साबूदाने का रायता बनाना सिखाएं। जी हां, साबेदाने का टेस्टी रायता अगर आप एक बार खाएंगे, तो खीरे और बूंदी का रायता भी भूल जाएंगे।
गर्मियों में वैसे भी खाने के साथ रायता बहुत जरूरी होता है, यह आपके खाने को पचने में मदद करता है। अब रोज-रोज एक ही तरह का रायता खाकर आप और हम बोर हो जाते हैं। बस आप बोर न हों इसलिए हम आपके लिए साबूदाने की यह रेसिपी लेकर आए हैं।
यह आपके रोजाना वाले रायता से और भी अच्छा बनेगा और झटपट बन जाएगा। आइए चलिए आज आप और हम जानें साबूदाने का रायता बनाने का तरीका क्या है?
इसे भी पढ़ें : घर पर मिनटों में बनाएं साबूदाना की टिक्की, जानिए आसान रेसिपी
बनाने का तरीका-
Image Credit : google searches & shutterstock
- एक पैन में पानी डालकर उबाल लें, जब पानी उबलने लगे तो उसमें साफ साबूदाना डालकर कुछ देर उसे 2 से 3 मिनट पका लें। बचे हुए पानी को गिरा लें और साबूदाने को ठंडा करने के लिए रख दें।
- अब एक दूसरे पैने में तेल डालें और उसे गर्म करके उसमें राई के दाने डालें। इसके बाद हरी मिर्च, करी पत्ता और पुदीना पत्ता डालें। आप मिर्ची का पेस्ट (मिर्ची की रेसिपी) बनाकर भी उसे यूज कर सकते हैं, लेकिन उसे सीधा दही में भी डालें।
- अब अपनी दही को फ्रिज से निकालें और उसमें ठंडा किया हुए साबूदाना डालें। अब इसमें अपना तैयार किया हुआ तड़का मिलाएं और फिर से फ्रिज में ठंडा करने के लिए रख दें।
- फ्रिज से निकालकर इसमें चाट मसाला, थोड़ा सा काला नमक डालकर मिला लें और फिर धनिया की पत्ती और पुदीना डालकर सर्व करें।
- साबूदाने का रायता तैयार है, इसे अब वीकेंड या वीकडे में भी अपने परिवार को बनाकर टेस्ट जरूर करवाएं। यह उन्हें भी बहुत अच्छा लगेगा। अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसी अन्य रेसिपी जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों