भारत के हर राज्य में डिफरेंट तरीके से कढ़ी की सब्जी तैयार की जाती है। आपने कई बार बेसन के पकौड़े से बनी कढ़ी खाई होगी, लेकिन इसे बनाने का तरीका भी लोगों का अलग-अलग होता है। बहुत-से लोग भिंडी की कढ़ी, पापड़ की कढ़ी, टमाटर की कढ़ी आदि भी बनाते हैं और शायद यह नाम आपने सुने भी होंगे। लेकिन आज हम आपको बघेलखंड की फेमस स्पेशल रसाज की कढ़ी बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं।
रसाज की कढ़ी बहुत ही स्वादिष्ट होती है, जो बघेलखंड की पारंपरिक डिश में से एक है। साथ ही, यह भारत के यूपी, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश की कई जगहों पर बहुत प्रचलित है। आप भी इसे घर पर आसानी बना सकती हैं, कैसे? चलिए जानते हैं..
कढ़ी बनाने की विधि
रसाज बनाने के लिए
- रसाज बनाने के लिए आप एक बाउल में बेसन डालें और इसमें सभी मसाले, पानी आदि डालकर एक घोल तैयार कर लें। (बेसनी मिर्च रेसिपी)
- अब कढ़ाही में यह घोल डालें और गुठलियां को निकाल दें। साथ ही, घोल को गाढ़ा होने तक पका लें।
- अब एक प्लेट में थोड़ा सा तेल लगाएं और उसे चिकना कर लें। अब घोल को प्लेट में निकालें और अच्छी तरह से फैला दें ताकि यह सेट हो जाए।
- जब ये ठंडा हो जाए तो इसे मनचाहा शेप में काट लें बस हो गया आपका आधा काम।
कढ़ी बनाने के लिए
- अब आप दही में थोड़ा बेसन लें और अच्छी तरह से घोल लें और अलग रख दें। दही अगर खट्टा होगा तो कढ़ी का स्वाद ज्यादा अच्छा लगेगा, इसलिए हो सके तो दही को एक रात पहले फ्रिज से बाहर निकाल कर रख लें।
- इसके बाद कढ़ाही में थोड़ा तेल गर्म करें और इसमें राई दाना और मेथी दाना डालें। इसके बाद आप प्याज और लहसुन को अच्छी तरह से भून लें। फिर इसमें नमक और हल्दी मिक्स कर लें।
- फिर आप इस कढ़ाही में दही और बेसन का घोल डालें। इसे अच्छी तरह से पका लें। अगर घोल गाढ़ा हो रहा है तो आपको उसमें छाछ या फिर हल्का सा पानी डाल कर उसके गाढ़ेपन को दूर कर दें।
- जब कढ़ी अच्छी तरह से पक जाए तो उसमें बेसन से बने रसाज को डाल दें और अब कुछ देर कढ़ी को उबलने दें। ध्यान रखें, कढ़ी जितनी अच्छी तरह से उबलेगी यह उतनी ही स्वादिष्ट बनेगी।
- आखिर में एक तड़का पैन में थोड़ा सा तेल गरम करें। इसमें राई दाने, करी पत्ता और खड़ी लाल मिर्च डालें। फिर इस तड़के को कढ़ी में डाल लें।
- अब आप गरम-गरम रसाज की कढ़ी को रोटी और चावल के साथ परोस सकते हैं। यह रेसिपी आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें।
इसे ज़रूर पढ़ें-बेसन की नहीं, मूंग दाल की टेस्टी कढ़ी घर में 20 मिनट में बनाएं
Image Credit- (Google and Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों