बेसन की कढ़ी का नाम सुनते ही बच्चों के ही नहीं बड़ों के भी मुंह में पानी आने लगता है। जी हां बेसन की कढ़ी तो आप सभी पसंद करते ही हैं, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि मूंग दाल की कढ़ी, बेसन की कढ़ी से भी ज्यादा टेस्टी होती है और इसका स्वाद बेसन की बनी कढ़ी से एकदम हटकर होता है। तो आप इसे बनाकर एक बार जरूर चखना चाहेंगी। इसलिए आज हम रेसिपी ऑफ द डे में आपके लिए मूंग दाल की कढ़ी की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसे आप घर में आसानी से और सिर्फ 20 मिनट में बना सकती हैं। आइए आज मूंग दाल की कढ़ी बनाते हैं।
बनाने का तरीका
- मूंग की दाल को साफ करके अच्छी तरह से धो लें और थोड़ी देर के लिए इसे पानी में भिगोकर रख दें।
- फिर भीगी हुई दाल से पानी को निकालकर और इसे थोड़ा दरदरा पीस लें। अब पिसी दाल को 2 हिस्सों में बांट लें। दाल के एक हिस्से को दही में मिलाकर अच्छी तरह से फेंट लें।
- दूसरे हिस्से की दाल में भी थोड़ा सा हरा धनिया, नमक और लाल मिर्च डालकर अच्छी तरह से फेंट लें। फिर कढ़ाही में तेल डालकर गर्म करें और इसमें दाल को थोड़ा-थोड़ा डालकर पकौड़ियां बना लें।
- अब कढ़ी बनाने के लिए कढ़ाही में थोड़ा सा तेल डालें और फिर इसमें साबुत लाल मिर्च, हींग, जीरा, करी पत्ता और मेथीदाना डालें। थोड़ी देर इसे तड़कने दें और इसमें कटा हुआ लहसुन, कद्दूकस किया हुआ अदरक और प्याज डालकर कुछ देर के लिए भूनें।
- प्याज के भूनने के बाद, इसमें हल्दी पाउडर, हरी मिर्च और लाल मिर्च डालें। इस मसाले में कढ़ी के लिए तैयार घोल डालें और कढ़ी को लगातार चलाते हुए तेज आंच पर उबाल आने तक पकाएं।
- उबाल आने के बाद तैयार की गई पकौड़ियां और नमक डालें और फिर से कढ़ी में उबाल आने तक इसे चलाते रहें। उबाल आने के बाद गैस को धीमा कर दें और इसे कम से कम 15 मिनट के लिए पकने दें। बीच-बीच में कुछ-कुछ में कढ़ी को चलाते रहें।
- थोड़ा गाढ़ा होने पर गैस को बंद कर दें। आपकी मूंग दाल की टेस्टी कढ़ी बनकर तैयार हो गई है। हरे धनिया से गर्निश करके इसे चावल या रोटी के साथ सर्व करें।
Image Credit: Freepik.com & Shutterstock.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों