बच्‍चों के टिफिन के लिए बनाएं पिज्जा पराठा, जानें इसकी आसान रेसिपी

पिज्जा और पराठा के मिश्रण से बना पिज्जा परांठा खाने में बहुत टेस्‍टी होता है। 

make pizza paratha at home main

अगर आपके बच्‍चे को पिज्जा पसंद है तो आप अपने बच्‍चे के नाश्‍ते और टिफिन के लिए पिज्जा पराठा बनाकर दें सकती है। पिज्जा पराठा बच्‍चे बड़े चाव से खा लेंगे और भरा हुआ टिफिन भी घर वापस लेकर नहीं आएंगे। बच्‍चों को वैसे भी पिज्जा बहुत पसंद होता है और अगर उनको पिज्जा का स्‍वाद पराठे में मिले तो वो इसे बार-बार खाना चाहेंगे। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

पिज्जा पराठा Recipe Card

रोज-रोज पिज्जा खाना सेहत के लिए ठीक नहीं है। इससे बचने के लिए पिज्जा पराठा एक बेहतर ऑप्शन है।
Her ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer ZindagiHer Zindagi
  • Total Time :30 min
  • Preparation Time : 15 min
  • Cooking Time : 15 min
  • Servings : 4
  • Cooking Level : Medium
  • Course: Breakfast
  • Calories: 175
  • Cuisine: Indian
  • Author: Reeta Choudhary

सामग्री

  • मैदा- 400 ग्राम
  • तेल- अदाजानुसार
  • चीनी- 2 बड़े चम्मच
  • खमीर- 2 बड़ा चम्मच
  • भरावन की सामग्री
  • बंद गोभी- 2 कप
  • शि‍मला मिर्च- 2
  • बेबी कॉर्न- 3
  • मोजरेला चीज- 100 ग्राम
  • अदरक- 1 टुकड़ा
  • हरी मिर्च- 2
  • काली मिर्च- 1 छोटा चम्मच
  • हरी धनिया- 2 बड़े चम्मच
  • तेल- 4 बड़े चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार

विधि

  • Step 1 :

    पिज्जा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले बंद गोभी, शि‍मला मिर्च, बेबी कॉर्न और हरी धनिया को बारीक-बारीक काट लें। हरी मिर्च के बीज निकालकर उसे भी बारीक कट लें।

  • Step 2 :

    अदरक को पिस लें। काली मिर्च को भी पीस लें। मोजरेला चीज को कद्दूकस कर लें।

  • Step 3 :

    अब मैदे में चीनी, नमक, तेल और खमीर मिलाकर गुनगुने पानी से तब तक गूंथें जब तक आटा चिकना न हो जाए। उसके बाद आटे पर ऊपर से तेल लगाकर उसे गीले कपड़े से ढंककर कम से कम दो घंटे के लिए रख दें।

  • Step 4 :

    अब एक बर्तन में शि‍मला मिर्च, बंद गोभी, बेबी कॉर्न, मोजेरेला चीज, हरी धनिया, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च और नमक को दबाते हुए एक साथ मिक्‍स कर लें। पराठे के लिए भरावन तैयार है।

  • Step 5 :

    उसके बाद गूंथे हुए आटे की एक लोई बना कर उसे पतला बेल लें। बेली हुई लोई के ऊपर भरावरन सामग्री रखें और लोई को ऊपर उठाकर भरावन को बंद कर दें और लोई को फिर से गोल करके उसे पराठे के आकार में बेल लें। बेले हुए पराठों को 10 मिनट के लिए रख दें।

  • Step 6 :

    अब गैस पर एक तवा चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब तवा गर्म हो जाए तो उसपर थोड़ा सा तेल डालें और साथ में पराठा डालकर उसे सेंक लें। पराठे की एक सतह सिकने के बाद दूसरी सतह पर तेल लगा लें और उसे भी पलट कर कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेंक लें।

  • Step 7 :

    तैयार है टेस्‍टी पिज्जा पराठा। इसे टोमैटो सॉस या पिज्‍जा सॉस या अपनी किसी भी मनचाही चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।