अगर आपके बच्चे को पिज्जा पसंद है तो आप अपने बच्चे के नाश्ते और टिफिन के लिए पिज्जा पराठा बनाकर दें सकती है। पिज्जा पराठा बच्चे बड़े चाव से खा लेंगे और भरा हुआ टिफिन भी घर वापस लेकर नहीं आएंगे। बच्चों को वैसे भी पिज्जा बहुत पसंद होता है और अगर उनको पिज्जा का स्वाद पराठे में मिले तो वो इसे बार-बार खाना चाहेंगे। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
रोज-रोज पिज्जा खाना सेहत के लिए ठीक नहीं है। इससे बचने के लिए पिज्जा पराठा एक बेहतर ऑप्शन है।
पिज्जा पराठा बनाने के लिए सबसे पहले बंद गोभी, शिमला मिर्च, बेबी कॉर्न और हरी धनिया को बारीक-बारीक काट लें। हरी मिर्च के बीज निकालकर उसे भी बारीक कट लें।
अदरक को पिस लें। काली मिर्च को भी पीस लें। मोजरेला चीज को कद्दूकस कर लें।
अब मैदे में चीनी, नमक, तेल और खमीर मिलाकर गुनगुने पानी से तब तक गूंथें जब तक आटा चिकना न हो जाए। उसके बाद आटे पर ऊपर से तेल लगाकर उसे गीले कपड़े से ढंककर कम से कम दो घंटे के लिए रख दें।
अब एक बर्तन में शिमला मिर्च, बंद गोभी, बेबी कॉर्न, मोजेरेला चीज, हरी धनिया, हरी मिर्च, अदरक, काली मिर्च और नमक को दबाते हुए एक साथ मिक्स कर लें। पराठे के लिए भरावन तैयार है।
उसके बाद गूंथे हुए आटे की एक लोई बना कर उसे पतला बेल लें। बेली हुई लोई के ऊपर भरावरन सामग्री रखें और लोई को ऊपर उठाकर भरावन को बंद कर दें और लोई को फिर से गोल करके उसे पराठे के आकार में बेल लें। बेले हुए पराठों को 10 मिनट के लिए रख दें।
अब गैस पर एक तवा चढ़ाए और इसे गर्म होने दें। जब तवा गर्म हो जाए तो उसपर थोड़ा सा तेल डालें और साथ में पराठा डालकर उसे सेंक लें। पराठे की एक सतह सिकने के बाद दूसरी सतह पर तेल लगा लें और उसे भी पलट कर कुरकुरा और सुनहरा होने तक सेंक लें।
तैयार है टेस्टी पिज्जा पराठा। इसे टोमैटो सॉस या पिज्जा सॉस या अपनी किसी भी मनचाही चटनी के साथ सर्व कर सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।