ईद के त्योहार की खुशी अलग ही होती है, क्योंकि एक महीने का इंतजार करने के बाद यह तोहफा मिलता है। यह वह खास अवसर होता है जब परिवार, दोस्त और मेहमान सभी एक साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं। पारंपरिक मिठाइयों के बिना ईद की दावत अधूरी-सी लगती है। जब बात मिठाई की हो, तो शाही पीस इस खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी है।
बता दें शाही पीस लजीज मिठाई है, जिसे ब्रेड, दूध, खोया, केसर या ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है। इसका स्वाद बेहद मलाईदार होता है और इसकी हर बाइट में रॉयल फ्लेवर का एहसास होता है। इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती, लेकिन अगर सही कुकिंग टेक्निक अपनाई जाए, तो इसका स्वाद और भी बेहतर हो जाता है। अगर आप भी इसे बनाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं।
इस डिश की खूबसूरती ब्रेड से होती है। अगर वो ही सही नहीं होंगे तो स्वाद खराब हो जाएगा। इसलिए ब्रेड को सही तरीके से फ्राई करें। सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर उन्हें त्रिकोण या चौकोर आकार में काट लें। फिर एक पैन में घी गर्म करें।
इसे जरूर पढ़ें- इन लाजवाब पकवानों से करें ईद-उल-फितर का स्वागत, रेसिपीज ऐसी की झटपट हो जाएंगी तैयार
ब्रेड को धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंकें। इसे ज्यादा कुरकुरा बनाने के लिए आप घी की जगह घी और तेल का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा ऑयली स्वाद से बचने के लिए ब्रेड को तलने के बाद टिशू पेपर पर निकालें।
इसका दूसरा पार्ट है कि आप मलाई सही तरह से तैयार करें। अगर यह सही तरह से नहीं बनेगी, तो स्वाद खुलकर नहीं आएगा। इसे बनाने के लिए एक गहरे तले वाले पैन में दूध को मध्यम आंच पर उबालें। जब दूध गाढ़ा होने लगे, तो इसमें खोया और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
अब इसमें केसर के धागे और इलायची पाउडर डालकर चलाएं। हल्की आंच पर इसे गाढ़ा और मलाईदार होने तक पकाएं। आखिर में इसमें गुलाब जल और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें। फिर इसे ठंडा करने के लिए रख दें।
इसे जरूर पढ़ें- Eid Recipes: ईद पर इन पारंपरिक व्यंजनों को बनाकर करें चांद का दीदार
इस तरह आप घर पर शाही पीस बनाकर मेहमानों को खिला सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।