herzindagi
image

Eid Special Recipe: ईद पर बना रहे हैं शाही पीस तो कुकिंग टेक्निक पर दें ध्यान, बढ़ेगी दस्तरखान की रौनक

अगर आप ईद के मौके पर शाही ब्रेड यानी पीस बना रहे हैं, तो उन्हें बनाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखें। इससे यकीनन आपकी आपकी डिश का स्वाद दोगुना बढ़ जाएगा। 
Editorial
Updated:- 2025-03-25, 15:59 IST

ईद के त्योहार की खुशी अलग ही होती है, क्योंकि एक महीने का इंतजार करने के बाद यह तोहफा मिलता है। यह वह खास अवसर होता है जब परिवार, दोस्त और मेहमान सभी एक साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं। पारंपरिक मिठाइयों के बिना ईद की दावत अधूरी-सी लगती है। जब बात मिठाई की हो, तो शाही पीस इस खास मौके के लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी है।

बता दें शाही पीस लजीज मिठाई है, जिसे ब्रेड, दूध, खोया, केसर या ड्राई फ्रूट्स से बनाया जाता है। इसका स्वाद बेहद मलाईदार होता है और इसकी हर बाइट में रॉयल फ्लेवर का एहसास होता है। इसे बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती, लेकिन अगर सही कुकिंग टेक्निक अपनाई जाए, तो इसका स्वाद और भी बेहतर हो जाता है। अगर आप भी इसे बनाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स मददगार साबित हो सकते हैं।

ब्रेड को सही तरीके से फ्राई करें

What is the best food for Eid

इस डिश की खूबसूरती ब्रेड से होती है। अगर वो ही सही नहीं होंगे तो स्वाद खराब हो जाएगा। इसलिए ब्रेड को सही तरीके से फ्राई करें। सबसे पहले ब्रेड स्लाइस के किनारे काटकर उन्हें त्रिकोण या चौकोर आकार में काट लें। फिर एक पैन में घी गर्म करें।

इसे जरूर पढ़ें- इन लाजवाब पकवानों से करें ईद-उल-फितर का स्वागत, रेसिपीज ऐसी की झटपट हो जाएंगी तैयार

ब्रेड को धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंकें। इसे ज्यादा कुरकुरा बनाने के लिए आप घी की जगह घी और तेल का मिश्रण भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ज्यादा ऑयली स्वाद से बचने के लिए ब्रेड को तलने के बाद टिशू पेपर पर निकालें।  

मलाईदार रबड़ी तैयार करें

इसका दूसरा पार्ट है कि आप मलाई सही तरह से तैयार करें। अगर यह सही तरह से नहीं बनेगी, तो स्वाद खुलकर नहीं आएगा। इसे बनाने के लिए एक गहरे तले वाले पैन में दूध को मध्यम आंच पर उबालें। जब दूध गाढ़ा होने लगे, तो इसमें खोया और चीनी डालकर अच्छी तरह मिलाएं।

अब इसमें केसर के धागे और इलायची पाउडर डालकर चलाएं। हल्की आंच पर इसे गाढ़ा और मलाईदार होने तक पकाएं। आखिर में इसमें गुलाब जल और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें। फिर इसे ठंडा करने के लिए रख दें।

ब्रेड और मलाई को मिक्स करने का सही तरीका  

What is the best recipe for authentic and tasty Shahi Tukda

  • दोनों को सही तरह से बनाने के बाद मिलाना भी जरूरी है। हालांकि, कई लोग इसे बहुत ही आसान काम समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। जरा-सी भूल आपकी मेहनत खराब कर सकती है।
  • अगर ब्रेड बहुत ज्यादा नरम हो गए या बहुत सख्त रह गए, तो मिठाई का सही मजा नहीं आएगा। इसलिए नीचे बताए गए टिप्स आपकी मदद कर सकते हैं। 
  • ब्रेड को रबड़ी में ज्यादा देर पहले न डुबोएं, ऐसा करने से यह ज्यादा मुलायम हो जाएंगे। इसलिए हमेशा कुछ देर पहले ही रबड़ी को डालें। इसके अलावा, तलने के बाद ब्रेड को तुरंत रबड़ी में नहीं डालें, वरना यह बहुत जल्दी नरम होकर टूट सकती है।
  • पहले ब्रेड को हल्का गुनगुने दूध में 5-10 सेकंड के लिए डुबोएं, ताकि वह हल्की मुलायम हो जाए लेकिन पूरी तरह गल न जाए। फिर दूध से निकालकर एक प्लेट में रखें और फिर उस पर रबड़ी डालें।
  • ध्यान रहे कि रबड़ी बहुत ज्यादा गाढ़ी होगी, तो ब्रेड उसमें अच्छी तरह सोक नहीं करेगी और सूखी लगेगी। वहीं, बहुत ज्यादा पतली रबड़ी होगी, तो ब्रेड उसमें गल जाएगी और सही टेक्सचर नहीं मिलेगा।
  • जब ये दोनों अच्छी तरह से सेट हो जाए, तो एक प्लेट में निकालकर सर्व करें। 

इसे जरूर पढ़ें- Eid Recipes: ईद पर इन पारंपरिक व्यंजनों को बनाकर करें चांद का दीदार

स्वाद बढ़ाने के लिए डालें खोया और नारियल

How to make shahi tukda with milkmaid

  • अगर आप किसी भी मीठे पकवान का स्वाद दोगुना करना चाहते हैं, तो खोया और नारियल का इस्तेमाल बेहतरीन विकल्प हो सकता है। ये दोनों ही सामग्री मिठाई को ज्यादा रिच और मलाईदार बनाती हैं।
  • कैसे करें इस्तेमाल?
  • शाही पीस में रबड़ी में हल्का भुना हुआ नारियल और खोया मिलाएं।
  • सेवाई और शीर खुरमा में खोया डालने से उसका गाढ़ापन और स्वाद दोनों बढ़ जाते हैं।
  • फिरनी में सूखा नारियल डालें, जिससे इसका टेक्सचर और स्वाद बेहतर होगा।
  • हलवे में नारियल और खोया डालकर उसे और ज्यादा स्वादिष्ट बनाया जा सकता है। 

इस तरह आप घर पर शाही पीस बनाकर मेहमानों को खिला सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।