Homemade Chips: Lay's जैसे क्रिस्पी आलू के चिप्स बनाने के ट्रिक्स, बिल्कुल बाजार जैसा आएगा स्वाद

What Is The Secret Of Making Good Chips: जब भी आप घर पर आलू के चिप्स बनाते हैं, तो वो बाहर जैसे नहीं बन पाते या फ्राई करने के बाद चिप्स ज्यादा सख्त हो जाते हैं, तो इस लेख में बताए गए टिप्स आपके लिए काम आ सकते हैं। 

 
What is the secret of making good chips

How To Make Potato Chips Step By Step: हम अक्सर गरमा-गरम चाय की सिप के साथ कुछ ना कुछ खाना पसंद करते हैं या फिर मौसम के मिजाज को देखते हुए चाय के साथ पकौड़े खाते हैं। कुछ लोगों को शाम की चाय के साथ चिप्स खाने की आदत होती है, तो कुछ लोग लाइट स्नैक्स खाना पसंद करते हैं।

मगर चिप्स एक बेमिसाल स्नैक्स है, जो बच्चों को काफी पसंद होते हैं। पर सही बताइएगा....चिप्स आप भी सिर्फ इसलिए खाते हैं न क्योंकि यह लाइटवेट स्नैक एक अलग स्वाद और शानदार क्रंच से भरपूर होता है। हम कितना भी खाना खा लें, लेकिन चिप्स के लिए हमेशा जगह होती है।

दोस्तों के साथ गेट-टु-गेदर का प्लान हो या अकेले कोई फिल्म देख रहे हैं। चिप्स का साथ किसी से नहीं छूटता है। यही वजह है कि मार्केट में भी चिप्स की कई तरह की वैरायटी मिलने लगे हैं, लेकिन पैकेट में इतनी कम लगती है कि चार पैकेट खोलने के बाद भी मन नहीं भरता...।

तो ऐसे में क्यों न घर पर आलू की मदद से ढेरों चिप्स बनाए जाएं..। पर हमें पता है कि आप सोच रहे होंगे कि घर पर आलू के चिप्स बनाना इतना भी आसान नहीं है और अगर चिप्स बन भी जाते हैं, तो मार्केट जैसे बन भी नहीं पाते...। अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से Lay's जैसे क्रिस्पी चिप्स बन सकते हैं।

लेज चिप्स के लिए कौन से आलू का उपयोग किया जाता है? (What Is The Secret Of Making Good Chips)

Secret Of Making Good Chips

वैसे तो चिप्स बनाने के लिए हर किस्म के आलू का इस्तेमालकिया जा सकता है। पर अगर आप लेज जैसे चिप्स बनाना चाहते हैं, तो FC5 आलू का इस्तेमाल करें। इस आलू की खासियत यही है कि इसमें पानी की मात्रा बहुत कम होती है, जिसकी वजह से यह जल्दी सूख जाते हैं। ऐसे में अगर आप लेज जैसे चिप्स बनाना चाहते हैं, तो FC5 आलू का इस्तेमाल करें।

इसे जरूर पढ़ें-जिन आलू के चिप्स के बिना है आपकी पार्टी अधूरी, क्या पता है उसकी दिलचस्प कहानी?

लेज चिप्स बनाने के लिए आलू कैसे कट करें? (Quickest Way To Make Potato Chips)

Quickest Way To Make Potato Chips

आलू को काटने के लिए सबसे पहले छिलके उतारें। फिर चाकू की मदद से आलू को न पतला और न मौटा काटें। आलू का मीडियम कट साइज रखें। फिर चिप्स कट करने के बाद तुरंत पानी में डालते जाएं। ऐसा करने से आलू के चिप्स सख्त नहीं होंगे और पीस काले भी नहीं पड़ेंगे।

लेज चिप्स को पानी में कब तक भिगोना चाहिए? (How Long Should Chips Be Soaked In Water)

अब सवाल यह आता है कि आलू को पानी में कितनी देर तक भिगोकर रखें। ऐसे में आलू को काटने के बाद ठंडे पानी में लगभग आधे घंटे के लिए भिगोकर रख दें। पानी की वजह से आलू का बहुत सारा स्टार्च निकल जाएगा और चिप्स कुरकुरे भी बनते हैं।

यह आलू को पकाने से पहले चीनी को भूरा होने से भी रोकता है। बेहतर होगा कि आप आलू पानी में लगभग 1 घंटे तक भिगोकर रखें। (बनाएं क्रिस्पी धनिया आलू के चिप्स)

क्या चिप्स को तलने से पहले उबालना चाहिए? (How To Fry Chips In Air Fryer)

How to make chips at home

पानी में भिगोने के बाद क्या चिप्स को उबालना भी चाहिए? जवाब है..हां, ऐसा करने से चिप्स एकदम परफेक्ट बनते हैं। मगर आपको चिप्स को ज्यादा नहीं उबालना है। जी हां, इसके लिए बस एक नमकीन पानी में 8 से 10 मिनट तक या नर्म होने तक उबाल लें। (ऐसे बनाएं मसाला आलू)

इसे जरूर पढ़ें-घर पर बनाएं चना दाल के टेस्टी चिप्स, जानें रेसिपी

फिर आलू के चिप्स को छान लें और पूरी तरह सूखने तक भाप में पकने दें। इसके बाद ही आलू को फ्राई करें और डीप फ्रायर को लगभग 180 तापमान पर गर्म करें या तेज आंच पर आलू को फ्राई करें।

फ्राई करने के बाद चिप्स के ऊपर मसाला लगाएं और डिब्बे में स्टोर करके रख दें।

क्या आपने कभी आलू के चिप्स इस तरह बनाए हैं? अगर हां, तो उसे हमारे लेख में दिए कमेंट बॉक्स में लिखकर शेयर जरूर करें। इस लेख को लाइक जरूर करें और इसी तरह के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • चिप्स में क्या क्या मिलाया जाता है?

    बाजार की चिप्स में नाइट्रोजन गैस का भी इस्तेमाल किया जाता है, जो चिप्स को गीला, नरम और खराब होने से बचाती है।
  • आलू के चिप्स बनाने के लिए आप किस तरह का तेल इस्तेमाल करते हैं?

    कैनोला तेल चिप्स फ्राइज के लिए सबसे अच्छे तेलों में से एक है। इसका उपयोग अक्सर वसा रहित आलू चिप व्यंजनों के लिए किया जाता है।