चाट एक ऐसी रेसिपी है जो सभी बेहद चाव से खाते है। यूं तो कई तरह की चाट जैसे आलू चाट, दही भल्ला चाट और पापड़ी चाट आदि फेमस है। इसे आप आसानी से घर में बना भी लेते है, लेकिन आज हम आपको रेसिपी आफ द डे में एक स्पेशल चाट के बारे में बताएंगे, जो इन चाट की तुलना में ज्यादा क्रिस्पी, टेस्टी और हेल्दी है। जी हां आज हम आपको पालक के पत्ते की कुरकुरी चाट की आसान रेसिपी बारे में बता रहे हैं। पालक पत्ता चाट को आप आसानी से घर पर 20 मिनट में आसानी से बना सकते हैं। होली के दिन पालक पत्ता चाट खाने का अपना अलग ही मजा है।
पालक पत्ता चाट कुरकुरी और टेस्टी होने के कारण आज ज्यादातर लोगों की फेवरेट चाट बन गई है। पालक के पत्तों को बेसन में डिप करके डीप फ्राई करके बनाया जाता है और उसके बाद इसमें दही, चटनी और मसाले डालकर इस तैयार किया जाता है। तो देर किस बात की आइए इसकी आसानी रेसिपी के बारे में जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों