पनीर की सब्जी देखकर किसी के मुंह में पानी आ जाता है। शाही पनीर से लेकर पनीर बटर मसाला तक, पनीर की हर रेसिपी बच्चों को ही नहीं बड़ों को भी बहुत पसंद आती हैं। लेकिन कुछ लोग इसे खाने से इसलिए बचते हैं क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा ऑयल और बटर का इस्तेमाल किया जाता है और कुछ महिलाएं इसे घर में बनाना पसंद नहीं करती हैं क्योंकि उन्हें इसे बनाना बहुत ज्यादा समय लगता है। इसलिए आज रेसिपी ऑफ द डे में हम आपके लिए पनीर बटर मसाला की ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप घर पर ही बिना ऑयल और बटर के सिर्फ 10 मिनट में बना सकती हैं। जी हां पंजाबी पनीर बटर मसाला इंडियन व्यंजनों में सबसे फेमस पनीर व्यंजनों में से एक है। इस सब्जी की तीखी और मसालेदार और मलाईदार ग्रेवी बहुत ही टेस्टी लगती है। इसे आप तंदूरी रोटी, नान, पनीर कुलचा या चावल के साथ खा सकती हैं। आइए इसकी स्टेप-बाई-स्टेप रेसिपी के बारे में जानें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों