मूंगफली और काजू से ही नहीं नारियल से भी बना सकते हैं स्वादिष्ट कतली, जानें आसान रेसिपी

नारियल का उपयोग रसोई में कई तरह की मिठाई बनाने के लिए करते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए काजू की नहीं बल्कि नारियल की कतली की रेसिपी लाए हैं।

 
nariyal katli recipe in hindi

मार्गशीर्ष का पावन महीना चल रहा है, इस महीने में माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के पूजन के अलावा माता अन्नपूर्णा का भी पूजन किया जाता है। कई व्रत और त्योहार भी इस खास महीने में पड़ता है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके लिए मूंगफली या काजू की नहीं बल्कि नारियल से कतली बनाने की विधि लेकर आए हैं। नारियल की कतली खाने में बेहद स्वादिष्ट और लाजवाब होती है। इसे बनाना भी बेहद सरल है। यदि आप पूजन के लिए प्रसाद बनाना चाह रहे हैं, तो कुछ और बनाने के अलावा नारियल कतली बनाएं और भगवान को भोग लगाएं। नारियल सर्दियों में हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद है इसलिए चलिए बिना देर किए जानते हैं, इसे बनाने की विधि के बारे में...

नारियल की कतली बनाने के लिए सामग्री

nariyal katli

  • 2 कप कद्दूकस किया हुआ सूखा नारियल पाउडर
  • एक कप चीनी पाउडर
  • एक चम्मच इलायची पाउडर
  • एक कप दूध
  • आधा कप दूध पाउडर
  • आधा कप बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स

नारियल कतली बनाने की रेसिपी

  • नारियल की कतली बनाने के लिए एक पैन गर्म करने के लिए रखें।
  • पैन या कड़ाही गर्म हो जाए तो उसमें नारियल पाउडर को डालकर भून लें।
  • जब नारियल भून जाए तो उसमें दूध डालकर लगातार चलाते रहें और उबाल आ जाए तो उसमें दूध पाउडर डालकर मिश्रण को मिक्स करें।
  • थोड़ी देर में नारियल, दूध और मिल्क पाउडर का मिश्रण गाढ़ा हो जाएगा फिर उसमें चीनी पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • चीनी मिलाने के बाद इलायची पाउडर डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें।
  • इसे तब तक आंच में रखें, जब तक यह कड़ाही से अलग न हो।
  • एक ट्रे या थाली में बटर पेपर या घी लगाएं।
  • तैयार नारियल की कतली के मिश्रण को ट्रे में बिछाएं ऊपर से ड्राई फ्रूट्स को भी अच्छे से गार्निश करते हुए फैलाएं।
  • चांदी का वर्क हो तो आप उसे चिपका सकते हैं।
  • ठंडा होने के बाद कतली के आकार में काटकर भोग लगाएं।

नारियल कतली बनाने के लिए टिप्स

nariyal katli recipe,

  • नारियल कतली बनाने के लिए आंच को धीमा रखें।
  • नारियल कतली बनाते वक्त लगातार कलछी चलाते रहें, नहीं तो मिश्रण जल जाएगा।
  • आप चीनी पाउडर के जगह ब्राउन शुगर का उपयोग कर सकती हैं।
  • बेहतर स्वाद के लिए आप थोड़ा सा मावा का भी उपयोग दूध में मिलाकर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP