herzindagi
food and beverage trends

साल 2024 में रह सकता है इन फूड्स और ड्रिंक्स का ट्रेंड, देखें लिस्ट

साल के अंत के साथ नए साल की शुरुआत होने वाली है। साल के शुभारंभ के साथ हम आपके लिए 2024 में ट्रेंड करने वाले फूड्स और ड्रिंक की लिस्ट लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 18:55 IST

फैशन की तरह फूड्स और ड्रिंक्स भी ट्रेंड करते हैं। मार्केट में जो नया और थोड़ा अटपटा या यूनिक आ जाए वो ट्रेंड कर जाता है। हम साल 2023 खत्म करने वाले हैं, ऐसे में साल भर जो कुछ भी ट्रेंड रहा है इसके अलावा आने वाले साल में क्या कुछ और ट्रेंड कर सकता है ये जानना जरूरी है। रेस्तरां मेनू हो या स्ट्रीट फूड का स्टॉल ट्रेंड के साथ लगातार बदलते रहते हैं। ऐसे में आज हम अपने फूडी दोस्तों के लिए साल 2024 में ट्रेंड करने वाली फूड की लिस्ट लेकर आए हैं।

फ्रेंच टोस्ट

नाश्ते के लिए परफेक्ट फ्रेंच टोस्ट एक पारंपरिक और क्लासिक फूड है, जिसे कस्टर्ड में भिगोकर नए स्वाद के साथ परोसा जाता है। हेल्दी खाने वाले और टोस्ट में नयापन चाहने वाले लोगों के लिए फ्रेंच टोस्ट एक परफेक्ट ब्रेकफास्ट ऑप्शन है। फ्रेंच टोस्ट के साथ आप क्रीम और केरेमल का भी उपयोग कर सकती हैं।

स्प्रिट्ज

स्प्रिट्स सेंट जर्मेन स्प्रिट्ज के नाम से मशहूर एक बेहतरीन स्प्रिट्ज कॉकटेल है, जिसे आपने हर रेस्तरां या बार में परोसते हुए देखा होगा। बेवरेज का शौक रखने वाले लोगों के लिए यह एक बढ़िया विकल्प है। यह कॉकटेल का क्लासिक इटालियन एडिशन है, जो तेजी से लोगों के बीच पॉपुलर हो रहा है।

नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक

year beginner

पिछले कुछ सालों में बियर और वाइन के अलावा लोगों के बीच नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक बेहद लोकप्रिय हुए हैं। इसकी बढ़ती मांग और लोकप्रियता को देखते हुए हम अंदाजा लगा सकते हैं कि साल 2024 में यह और भी ज्यादा लोगों तक पहुंच उनके बीच लोकप्रिय हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : साल 2024 में इन स्वादिष्ट डेजर्ट्स को किया जा सकता है खूब पसंद, आप भी देखें लिस्ट  

इटैलियन और अमेरिकन फूड

चिकन परमेसन, इटालियन कटा हुआ सलाद सैंडविच, बेक्ड जिटी, पास्ता और नूडल्स समेत ये इटैलियन और अमेरिकन फूड्स को लोगों द्वारा साल 2024 में पसंद किया जा सकता है। कोरियन और चाइनीज के अलावा आने वाले सालों में इटैलियन और अमेरिकन फूड का बोल बाला रह सकता है।

स्नैक बोर्ड

हम सभी को गर्ल बोर्ड के बारे में पता है, लेकिन क्या आपको स्नैक बोर्ड के बारे में पता है। स्नैक बोर्ड में एक टेबल के ऊपर कई तरह के स्नैक्स रखे हुए रहते हैं। यदि आपने डिनर या लंच प्लान किया है तो आप टेबल पर स्नैक बोर्ड रख मेहमानों का दिल जीत सकते हैं।

मशरूम

spicy mushroom recipe

मशरूम से बने स्वादिष्ट व्यंजन खाना हर किसी को पसंद है। मशरूम के पोषक तत्वों का खजाना कहा गया है, इसलिए इसे हर कोई अपने डाइट में मिलकर पसंद करते हैं। होटल और रेस्तरां के अलावा घरों में भी लोग मशरूम से कई तरह के रेसिपीज बनाकर खाना पसंद करते हैं।

ताहिनी

ताहिनी तिल का पेस्ट है, जिसे टोस्ट से लेकर ब्रेड और व्रेप में स्प्रेड कर खाया जाता है। यह ह्यूमस से अलग है, जिसे सलाद और बेक्ड फूडके साथ खाया जाता है। पिसे हुए तिल का यह पौष्टिक और मलाईदार पेस्ट चॉकलेट के लिए परफेक्ट पेयर है। पास्ता सॉस और ग्रिल्ड मीट के साथ इसे खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है।

इसे भी पढ़ें : इन गलतियों के चलते स्वादिष्ट नहीं बनता सरसों का साग, कुकिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

द वेज सलाद

food trends for

वेज सलाद एक तरह से सलाद का ही एडिसन है। हर जगह इसे अलग अलग तरह से बनाकर खाया जाता है, रामेन और स्प्रिंग मिश्रण के साथ यह ज्यादा लोकप्रिय हुआ है। खाने में स्वादिष्ट और सेहत के लिए भी फायदेमंद यह वेज सलाद खाने में बेहद स्वादिष्ट लग सकता है।

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।