herzindagi
guava leaves tea recipe

इस रेसिपी से अमरूद के पत्तों से बनाएं स्वादिष्ट चाय, सेहत के लिए है बेहद फायदेमंद

अमरूद खाने का सीजन आ गया है, इस मौसम में अमरूद के सेवन को बेहद फायदेमंद माना गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं अमरूद से भी ज्यादा फायदेमंद है इसके पत्ते, जिससे चाय बनाकर पी सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 14:36 IST

मार्केट में लाल और सफेद दोनों ही रंग के अमरूद मिलने लगे हैं। घरों में अमरूद से चटनी, चाट, जूस और स्मूदी समेत तमाम तरह की रेसिपी बनाई जाती है। ये तो रही अमरूद की बात लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमरूद के अलावा इसके पत्ते भी हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अमरूद के पत्तों से बना ये स्वादिष्ट चाय सर्दियों में सेहत के लिए खजाने से कम नहीं है। कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर अमरूद का चाय पीने में भले ही थोड़ा अजीब लगे, लेकिन इसे आप यदि इस तरह से बनाएंगे तो यह पीने में भी बेहद लाजवाब लग सकता है। चूकी सर्दियों का मौसम चल रहा है, इसलिए लोग इस मौसम में बीमार न पड़े इसके लिए आज हम आपको अमरूद के पत्तों से चाय बनाने की विधि बताएंगे। यह चाय आपके रोगप्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करेगा, जिससे आप सर्दियों में बीमार पड़ने से बचे रहेंगे।

अमरूद के पत्तों से चाय बनाने के लिए सामग्री

guava leaf tea

  • अमरूद के पत्ते
  • एक तिहाई चाय पत्ती
  • डेढ़ कप पानी
  • मिठास के लिए शहद

कैसे बनाएं अमरूद के पत्तों से चाय (Guava Tea Leaf Recipe)

  • चाय बनाने से पहले अमरूद के दस पत्तों को पानी में साफ धो लें।
  • अब एक बर्तन में डेढ़ कप पानी डालकर गर्म करने के लिए रखें।
  • पानी जब उबल जाए तो उसमें धुले हुए अमरूद के पत्तों को डालकर उबलने दें।
  • कलर के लिए नॉर्मल चाय पत्तीडालकर अच्छे से उबलने दें।
  • 10-15 मिनट के लिए चाय पत्ती और अमरूद के पत्तों को अच्छे से उबलने दें, ताकि अमरूद और चाय पत्ती दोनों का स्वाद अच्छे से घुल जाए।
  • उबल जाए तो कप में छान लें और मिठास के लिए शुद्ध शहद डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • आपका अमरूद का चाय बनकर तैयार है, पीने के लिए गरमा गरम सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: साल 2024 में इन स्वादिष्ट डेजर्ट्स को किया जा सकता है खूब पसंद, आप भी देखें लिस्ट

अमरूद के पत्तों से चाय बनाते वक्त इन टिप्स का रखें खास ध्यान

guava leaf tea benefits

  • अमरूद के कोमल पत्तों के बजाए सख्त और डार्क ग्रीन कलर के पत्तों का उपयोग करें।
  • चाय में यदि आप शहद नहीं डालना चाहती हैं, तो थोड़ा सा गुड़ का उपयोग कर सकती हैं।
  • अमरूद के चाय को और भी ज्यादा हेल्दी बनाने के लिए उसमें दूसरे हर्ब्स जैसे तुलसी और अदरक का इस्तेमाल कर सकती हैं।  
  • अमरूद के साबुत पत्तों को डालने के अलावा आप पत्तों को काटकर भी उबाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन गलतियों के चलते स्वादिष्ट नहीं बनता सरसों का साग, कुकिंग के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram and Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।