स्वाद के तो हम सभी शौकीन होते हैं और इसके लिए अक्सर हम आए दिन अपनी मनपसंद डिश को आर्डर करके मंगवाते हैं। वहीं आलू-पूरी तो लगभग सभी के द्वारा पसंद किया जाता है। वैसे तो आपने कई तरीके के अजवाइन, पनीर वाली पूड़ी खाई होगी, लेकिन अगर आप नए स्वाद का मजा लेना चाहती हैं तो सिंपल सी पूड़ी की जगह पर मूंग की दाल से बनी पूड़ी बना सकती हैं और खाने के स्वाद को बढ़ा सकती हैं।
वहीं यह रेसिपी आप घर आए खास मेहमानों को परोस कर वाहवाही लूट सकती हैं। तो चलिए जानते हैं झटपट मूंग दाल पूड़ी बनाने की विधि-
इसे भी पढ़ें: पूरी बनाने के लिए आटा गूंथते वक्त ध्यान रखें ये बातें
अगर आपको मूंग दाल पूरी बनाने की आसान रेसिपी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
कैसे बनाएं मूंग दाल पूरी
सबसे पहले मूंग दाल को मिक्सर में पीस लें और इसमें स्वादानुसार नमक, अजवाइन और मिर्च डाल लें।
अब इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके आटे को गूंथ लें।
हल्का सा रिफाइंड ऑयल लगाकर पूरी को बेल लें और तेल को अच्छी तरह से गर्म करके मीडियम आंच करके पूरी को तल लें।
तलने के बाद इसे आप आलू की सब्जी, चने या चटनी के साथ खा सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।