herzindagi
moong dal puri  recipe

बनाना चाहती हैं मेहमानों के लिए कुछ खास? मूंग दाल पूड़ी की यह झटपट रेसिपी आएगी आपके काम

Moong Dal Puri Recipe: सिंपल पूरी की जगह खाने में में स्वाद का आनंद लेना चाहती हैं तो मूंग दाल से बनी पूरी को बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-04, 17:19 IST

स्वाद के तो हम सभी शौकीन होते हैं और इसके लिए अक्सर हम आए दिन अपनी मनपसंद डिश को आर्डर करके मंगवाते हैं। वहीं आलू-पूरी तो लगभग सभी के द्वारा पसंद किया जाता है। वैसे तो आपने कई तरीके के अजवाइन, पनीर वाली पूड़ी खाई होगी, लेकिन अगर आप नए स्वाद का मजा लेना चाहती हैं तो सिंपल सी पूड़ी की जगह पर मूंग की दाल से बनी पूड़ी बना सकती हैं और खाने के स्वाद को बढ़ा सकती हैं। 

वहीं यह रेसिपी आप घर आए खास मेहमानों को परोस कर वाहवाही लूट सकती हैं। तो चलिए जानते हैं झटपट मूंग दाल पूड़ी बनाने की विधि- 

मूंग दाल पूड़ी बनाने की विधि 

easy tips to knead perfect dough

  • सबसे पहले 1 कटोरी मूंग की दाल को मिक्सर में डालें और इसमें करीब आधा कप पानी मिला लें। आप चाहें तो इसमें स्वाद-अनुसार 1 या 2 हरी मिर्ची को काट कर डाल सकते हैं। इसके बाद अच्छी तरह से इसे मिक्स कर लें। 
  • मिक्स करने के बाद बड़े बर्तन में इस पेस्ट को निकाल लें और इसमें करीब 2 से 3 कप आटे की डालें और स्वाद अनुसार मसाले जैसे लाल मिर्च, नमक, अजवाइन डाल लें। आप चाहे तो इसमें कसूरी मेथी को डाल सकते हैं। आटे को सॉफ्ट रखने के लिए इसमें आप 2 से 3 चम्मच रिफाइंड ऑयल भी डाल सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें:  पूरी बनाने के लिए आटा गूंथते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

  • इन सभी चीजों को मिक्स करके आप आटा गूंथ सकते हैं। ध्यान रहे कि आप आटे को थोड़ा टाइट रखें ताकि आसानी से आप बेल कर पूड़ी बना सकें।
  • अब एक कड़ाही में रिफाइंड ऑयल को अच्छी तरह से गर्म कर लें। इसके बाद हल्के हाथों के दबाव से बेलन की मदद लेकर आप पूरी को बेल लें और खोलते हुए तेल में पूरी को तल लें।
  • ध्यान रहे कि पूरी फटे न अन्यथा पूड़ी के अंदर तेल रह जाएगा और खाने का स्वाद बिगाड़ देगा। इसे गोल्डन ब्राउन होने तक पूरी को पलट कर तल लें।
  • इसे आप आलू की सब्जी या चने के साथ सर्व कर सकती हैं। वहीं कई लोग इसे केवल चटनी के साथ भी खाना पसंद करते हैं।

 

अगर आपको मूंग दाल पूरी बनाने की आसान रेसिपी पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

मूंग दाल पूरी रेसिपी Recipe Card

कैसे बनाएं मूंग दाल पूरी

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 2
Level: Medium
Course: Main Course
Calories: 100
Cuisine: Indian
Author: Samridhi Breja

Ingredients

  • 1 कटोरी मूंग की दाल
  • 2 कटोरी आटा
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार लाल मिर्च
  • 2 हरी मिर्च
  • रिफाइंड ऑयल
  • कसूरी मेथी
  • अजवाइन

Step

  1. Step 1:

    सबसे पहले मूंग दाल को मिक्सर में पीस लें और इसमें स्वादानुसार नमक, अजवाइन और मिर्च डाल लें।

  2. Step 2:

    अब इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करके आटे को गूंथ लें।

  3. Step 3:

    हल्का सा रिफाइंड ऑयल लगाकर पूरी को बेल लें और तेल को अच्छी तरह से गर्म करके मीडियम आंच करके पूरी को तल लें।

  4. Step 4:

    तलने के बाद इसे आप आलू की सब्जी, चने या चटनी के साथ खा सकती हैं।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।