herzindagi
makhandi halwa recipe

पति का मुंह मीठा करने के लिए जरूर बनाएं ये स्पेशल डेजर्ट

आप सभी ने आज तक सूजी का हलवा तो खूब खाया होगा लेकिन सूजी से ही बनने वाले माखंडी हलवा का स्वाद चखा है? यदि नहीं तो चलिए जानें इसे बनाने की विधि <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-25, 19:30 IST

करवा चौथ का त्यौहार आने वाला है। सुहागिन महिलाओं के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण व्रत है। इस दिन महिलाएं सुबह से शाम तक निर्जल व्रत रखती हैं और रात में चांद को देखकर व्रत खोलती हैं। इस व्रत में कई तरह की मिठाई, हलवा और पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में यदि आप अपने व्रत को खास बनाना चाह रही हैं, तो आज हम आपके लिए एक खास मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं, इसे झटपट बनाएं और इससे अपने पति का मुंह मीठा कर व्रत खोलें। शाम में पूजा के वक्त महिलाएं अपने पति का मुंह मीठा करने के लिए कुछ न कुछ मीठा जरूर बनाती है। मीठे में आपको यदि कुछ नया और यूनिक बनाना है, तो इस माखंडी हलवा को जरूर बनाएं। कम समय में बनने वाले इस हलवा को आप पूजा के कुछ समय पहले बना सकती हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं माखंडी हलवा बनाने की विधि।

कैसे बनाएं माखंडी हलवा 

how  makhandi halwa is different from suji halwa

  • माखंडी हलवा (सूजी हलवा रेसिपी) बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो कटोरी दूध लें और उसमें एक कटोरी सूजी डालें। 
  • मिश्रण को घोल लें यदि दूध कम लगे तो दूध की मात्रा को बढ़ा सकती हैं। दूध और सूजी को करीब एक घंटे के लिए भिगोकर रखें।
  • जब एक घंटे में दूध और सूजी भीग जाए तो एक पैन में आधा कटोरी घी डालकर गर्म होने दें।
  • अब घी में आधा कटोरी या स्वादानुसार चीनी डालकर चम्मच से लगातार चलाएं। इसे तब तक चलाना है जब तक चीनी का रंग भूरा न हो जाए।
  • जब चीनी घी के साथ पककर भूरा हो जाए तो उसमें भीगे हुए सूजी को मिलाएं और चम्मच से चलाते हुए पकाएं।
  • थोड़ी देर बाद इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स भी डालें।
  • इसे तब तक पकाना है जब तक हलवा अच्छे से पककर कड़ाही से अलग न हो जाए। 
  • कड़ाही से जब हलवा अलग हो जाए तो आंच बंद करें और ड्राई फ्रूट्स से गार्निश कर खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें: Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का दिन ऐसे बनाएं स्पेशल, तैयार करें ये व्यंजन

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

माखंडी हलवा रेसिपी Recipe Card

करवा चौथ में पति का मुंह मीठा करने के लिए बनाएं माखंडी हलवा

Vegetarian Recipe
Total Time: 25 min
Prep Time: 5 min
Cook Time: 20 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 200
Cuisine: Indian
Author: Chanchal Singh Thakur

Ingredients

  • सूजी एक कटोरी
  • घी आधा कटोरी
  • चीनी स्वादानुसार
  • दूध 2 कटोरी
  • इलायची पाउडर आधा चम्मच
  • ड्राई फ्रूट्स बारीक कटे हुए

Step

  1. Step 1:

    माखंडी हलवा बनाने के लिए सूजी को एक घंटे पहले दूध में भिगोकर रखें।

  2. Step 2:

    जब सूजी दूध में भीग जाए तो पैन में घी डालें और उसमें स्वादानुसार चीनी डालकर ब्राउन होने तक पकाएं।

  3. Step 3:

    जब चीनी भूरा हो जाए तो उसमें सूजी और दूध के मिश्रण को मिलाएं और उसमें ड्राई फ्रूट्स और इलायची पाउडर डालकर मिक्स करें।

  4. Step 4:

    हलवा को तब तक पकाना है जब तक हलवा कड़ाही से अलग न हो जाए।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।