घरों में जब कोई मेहमान अचानक आ जाते हैं और हमारे पास तुरंत-तुरंत में उन्हें सर्व करने के लिए कुछ खास नहीं होता है तो हम क्या करते हैं? ऐसे आनन-फानन के मौके पर अक्सर घरों में लोग झटपट स्वादिष्ट बनने वाली रेसिपी ट्राई करते हैं। महिलाएं मेहमानों को सर्व करने के लिए हमेशा जल्दबाजी में गरमा गरम सूजी का हलवा, पोहा और उपमा बनाकर परोसती हैं। क्या आप जानते हैं कि सूजी का हलवा एक या दो नहीं बल्कि कई तरह से बनाया जाता है आइए जानते हैं इसके बारे में।
सिंपल सूजी का हलवा
- सिंपल सूजी का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले आप एक पैन में आधा से एक कप घी गर्म करें।
- अब उसमें सूजी के आटे को सुनहरे होते तक भूनें।
- जब आटा भून जाए तो इसमें धीरे-धीरे पानी डालें और चम्मच की मदद से पानी और आटा को अच्छे से मिक्स करें।
- अब चीनी डालें और अच्छे से इसे पकने दें।
- हलवा के पानी सूखने तक पकाएं और गर्मागर्म सर्व करें।
गुड़ वाली
बहुत से घरों में डायबिटीज के मरीज (डायबिटीज के मरीज के मरीज के लिए आहार) होते हैं जिन्हें ज्यादा मीठा खाने के लिए परहेज करना पड़ता है। ऐसे में आप इनके लिए शक्कर के बजाए गुड़ से सूजी का हलवा बना सकते हैं। इसे वैसे ही बनाना है जैसे आप चीनी वाले हलवा को बनाते हैं। ध्यान रखें कि चीनी के बजाए आपको गुड़ डालना है, आपका गुड़ का हलवा तैयार है।
इसे भी पढ़ें: आम, इमली और संतरे से बनाएं चटपटी खट्टी-मीठी कैंडी, बच्चों को आएगी खूब पसंद
केसर सूजी का हलवा
केसर सूजी का हलवा अक्सर भगवान को प्रसाद चढ़ाने या खास मेहमान को सर्व करने के लिए बनाया जाता है। केसर सूजी का हलवा बनाने के लिए आधे घंटे पहले ही केसर और 3-4 चम्मच दूध को भिगोकर रखें और हलवा बनाते वक्त आखिर में केसर दूध डालकर हलवा को अच्छे से पका कर प्रसाद (शिव जी प्रसन्न करने के लिए चढ़ाएं ये प्रसाद) चढ़ाएं। आप चाहें तो केसर के हलवा में पानी के जगह दूध और ड्राई फ्रूट भी ऐड कर सकते हैं। ड्राई फ्रूट डालने से पहले इन्हें घी में रोस्ट करें फिर इसे सूजी में मिलाएं।
नारियल वाले सूजी का हलवा
नारियल से बनी ये सूजी का हलवा खाने में काफी स्वादिष्ट और अनोखा लगता है। इस हलवा में सूजी के स्वाद में अलग से नारियल (नारियल की चटनी) की खुशबू और स्वाद काफी अच्छा लगता है। सूजी भूनने के बाद बारीक पिसी हुई नारियल के चुरे को सूजी में मिलाएं और 1-2 मिनट तक भूनकर पानी और चीनी मिलाएं। थोड़ी देर इसे पकाने के बाद गरमा गर्म नारियल के हलवा को सर्व करें।
इसे भी पढ़ें: पके हुए फलों को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए अपनाएं ये अमेजिंग टिप्स
तो कैसी लगी ये डिफरेंट तरीके से बनी हुई ये सुजी का हलवा हमें कमेंट कर बताएं, ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ। यह आर्टिकल पसंद आई हो तो इसे लाइक और शेयर करें।
Image Credit: Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों