herzindagi
lemon pudina curry leaf shikanji main

नींबू, पुदीना और करी पत्ता से कैसे बनाएं शिकंजी, जानें इसे बनाने का तरीका

हम आपको नींबू, पुदीना और करी पत्ते से बनाने वाली एक ड्रिंक के बारे में बताने वाले है। आज हम बनाएंगे नींबू, पुदीना और करी पत्ता शिकंजी, ये सबसे हेल्थी ड्रिंक होती है। 
Editorial
Updated:- 2019-05-16, 18:11 IST

क्‍या आपने करी पत्ते की शिकंजी ट्राई की है। अगर नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं नींबू, पुदीना करी पत्ते से शिकंजी बनाने का आसान तरीका। इस शिकंजी को आप गर्मियों के दिनों में बना सकती है। इस शिकंजी में पुदीना और करी पत्ता डालने से इसका स्वाद और भी बढ़ जाता है। गर्मी में यह ड्रिंक आपके शरीर को ताजगी और ठंडक पहुंचाएगी। अगर आपके घर मेहमान आने वाले है तो आप उन्‍हें नमकीन के साथ नींबू पुदीना करी पत्ता शिकंजी सर्व करें। तो आइए जानें इसे बनाने का तरीका।

make lemon pudina curry leaf shikanji inside

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में बनाएं खरबूजा शेक, जानें इसे बनाने का तरीका

नींबू, पुदीना और करी पत्ता शिकंजी बनाने के लिए सामग्री:

  • करी पत्ता- 1/3 कप
  • पुदीना- 1/3 कप
  • गुड़- 1 बड़ा चम्मच
  • नींबू- 2
  • जीरा- 1 टेबल स्‍पून
  • सेंधा नमक- स्वादानुसार
  • पानी- 3 कप
  • बर्फ- अंदाजानुसार

 

नींबू, पुदीना और करी पत्ता शिकंजी बनाने का तरीका:

  • नींबू, पुदीना और करी पत्ता शिकंजी बनाने के लिए सबसे पहले जीरे को सेक लें। इसके लिए गैस पर धीमी आंच पर एक तवा रखें और उसे गर्म होने दें। जब तवा गर्म हो जाए तो उसमें साबूत जीरा डालें और अच्‍छे से सेक लें।
  • अब एक मिक्सर जार में करी पत्ता, पुदीना, नींबु का रस, जीरा, गुड़ और काला नमक डालें और अच्छी तरह से पीस लें।

lemon pudina curry leaf shikanji inside

 

इसे जरूर पढ़ें: गर्मियों में घर आए मेहमानों को सर्व करें मसाला कोल्ड ड्रिंक, जानें इसे बनाने का तरीका

  • जब सारी चीजें पीस जाए तो इसमें प्रयोग अनुसार 3 कप पानी डालें और फिर से पीस लें। अब इसे मिक्सर जार से निकालकर एक जार में डालें और फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखें। आपकी शिकंजी तैयार है

जब यह पूरी तरह से ठंडी हो जाए तो इसे फ्रिज से निकालें और सर्विंग गिलास में डालें और बर्फ के टुकड़ों के साथ ठंडा-ठंडा सर्व करें और गर्मियों के मजे लें। 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।